- क्लीनिक छोड़कर गायब हो गए संचालक
- 2 लाख में हो सुलह हो गया मामला
DERVA/BADHLAGANJ: बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के एक क्लीनिक में एक महिला पेशेंट की गलत दवा खाने से रिएक्शन हो गया। इस कारण शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। मौत के बाद लोगों ने क्लीनिक पर जमकर हंगामा किया। इस बीच डॉक्टर गायब हो गए। पुलिस के सामने मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने परिजनों से सुलह कर लिया। बताया जाता है 2 लाख रुपए परिजनों को दिए गए हैं।
दूसरे की दवा दे दी
बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के बैरिया खास निवासी सुदर्शन निषाद की पत्नी पतिया (40) को बीपी का प्राब्लम था। उसके सीने में दर्द हो रहा था। वह 19 अक्टूबर को क्षेत्र के एक क्लीनिक पर गई। वहां डॉक्टर ने उसे दवा लिख दी। उसी क्लीनिक में स्थित मेडिसीन शॉप से उसने दवा ली। डॉक्टर ने दवा की कीमत 300 रुपए बताई थी लेकिन कर्मचारियों ने 632 रुपए मांगे। इस पर परिजनों ने ऐतराज जताया तो कर्मचारियों ने घुड़की दी। इस पर वे 632 रुपए जमा कर दवा लेकर लौट गए।
काला पड़ने लगा शरीर
मंगलवार को उक्त दवा खिलाने के बाद महिला को रिएक्शन हो गया। उसकी हालत बिगड़ने लगी और शरीर काला पड़ने लगा। परिजन घबरा गए और उसे लेकर फिर क्लीनिक में पहुंचे। इमरजेंसी में दिखाने के नाम पर उससे 300 रुपए फी वसूली गई। इसी बीच कर्मचारियों ने दवा और पुर्जी का मिलान किया तो समझ में आया कि किसी हरिनारायण नाम के मरीज की पुर्जी की दवा पतिया को दे दी गई है। माजरा समझ में आने के बाद कर्मचारी बिना डॉक्टर से मिले ही धमकाकर मरीज और परिजनों को भगा दिए।
चल बसी पतिया
परिजन पतिया को लेकर दूसरे अस्पताल जा रहे थे इसी दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को क्लीनिक पर पहुंचकर शव के साथ लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस बीच मौका देखकर डॉक्टर गायब हो गए। अस्पताल कर्मियों का कहना था कि डॉक्टर साहब जौनपुर चले गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। देर शाम तक स्थानीय लोगों की पहल के बाद 2 लाख रुपए में मामला कम्प्रोमाइज हो गया। इसी तरह की एक घटना एक माह पहले बड़हलगंज-पटना अस्पताल में भी हुई थी। डॉक्टर की लापरवाही के कारण डिलीवरी के लिए आई एक महिला की मौत हो गई थी। तब भी लोगों ने जमकर हंगामा किया था।