- गगहा पेट्रोल पंप और गोला में हुई लूट में था वांटेड
- दोस्त की हत्या कर सरयू नदी के किनारे रेत में लाश को दफनाने का भी दर्ज है मामला
GORAKHPUR: पुलिस ने दियारा गैंग की कमान संभालने वाले 12 हजार के इनामी बदमाश सुनील यादव को तीन साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इन बदमाशों की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है। इन शातिर बदमाशों ने विभिन्न थाना एरिया में लूट, हत्या और रंगदारी मांगने समेत के कुल सात वारदातों में शामिल होने की बात अभी तक कुबूल की है। ये जानकारी एसएसपी ने पुलिस सभागार में वेंस्डे को प्रेस कांफेंस कर दी। उन्होंने बातया कि गोला एरिया में काफी दिनों से लूट और हत्या जैसे संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे इन बदमाशों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया था। बदमाशों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच, सर्विलांस सेल और गोला पुलिस की संयुक्त टीम लगाई गई थी। आखिर को वेंस्डे को उन्हें बड़ी कामयाबी हाथ लग गई।
पैसा हड़पने पर की थी दोस्त की हत्या
पुलिस की पूछताछ में सुनील यादव ने एक चौका देने वाला सच कबूला। उसने बताया कि गगहा एरिया का मिश्रौली निवासी ज्ञानेंद्र दूबे उर्फ मोटू लूट का पैसा हड़प लेता था। जिसकी जानकारी होने पर अपने साथियों के साथ मिलकर उसने तीन वीक पहले उसकी हत्या कर दी। सहयोगियों के साथ उसके शव को आजमगढ़ के महराजगंज की सीमा में स्थित दियारा सरयू नदी के किनारे रेत में दफना दिया था। पुलिस ने आजमगढ़ स्थित दियारा एरिया से एक मानव कंकाल के शरीर पर कपड़े और जींस पैंट बरामद किए है।
गोला एरिया के पक्कवा पुल से पकड़ा
बेलघाट के जैतपुर निवासी सुनील यादव, मीरपुर निवासी बृजपाल यादव उर्फ अहमद, दीप नारायण उर्फ राम गिरी यादव और बुलाकी चौक जितवारपुर निवासी बलवंत उर्फ प्रमोद को पुलिस ने गोला एरिया के पक्कवा पुल से वेंस्डे को लगभग 11 बजे गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से दो बाइक, लूट के पांच मोबाइल, तीन तमंचा और आठ अदद कारतूस बरामद किया है। जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने गगहा पेट्रोल पंप और गोला में लूट करने की बात कबूली।
प्रतिष्ठित व्यक्ति की हत्या के फिराक में थे बदमाश
सुनील यादव और उसके गैंग के सदस्य सिटी के किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति की हत्या के फिराक में थे। बदमाशों ने हत्या की पूरी योजना तैयार कर ली थी लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें दबोच लिया।
सुनील पर दर्ज है दस मामले
शातिर बदमाश सुनील पर लूट, हत्या, और रंगदारी मांगने के कुल दस मामले दर्ज है। उसके ऊपर पुलिस उप महानिरीक्षक ने 12 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था।
दोनों हाथों से चलाता था पिस्टल
सुनील के साथियों ने बताया कि वह लूट की घटनाओं को अंजाम देते समय दोनों हाथों से पिस्टल चलाकर दहशत फैलाता था।
शॉप ओनर से लूटे थे बाइक और रुपये
शातिर बदमाश सुनील ने अपने साथियों के साथ रास्ते में गुजरने वाले शॉप ओनर से बाइक और रुपये लूटे थे।
जेल में बंद सुभाष का दाहिना हाथ है सुनील
शातिर बदमाश सुनील जेल में जनवरी माह से बंद बदमाश सुभाष यादव का दाहिना हाथ है। इसके गैंग में सूरज पाण्डेय, बाघू यादव, सुनील यादव और अविनाश तिवारी शामिल रहे हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम
शातिर गैंग को पकड़ वाली टीम में गोला एसओ अनिल सिंह यादव, प्रभारी स्वाट टीम उप निरीक्षक रमाकर यादव, प्रभारी सर्विलांस सेल धर्मेद्र सिंह, कांस्टेबल अविनाश त्रिपाठी, सनातन सिंह, शोएब खान, कुतुबुद्दीन, देवेन्द्र कुमार यादव, अविनाश सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, वंशबहादुर यादव और देवेन्द्र सिंह शामिल रहे। एसएसपी ने टीम की सफलता पर उन्हें पुरस्कृत किया।
यह गैंग गगहा और गोला एरिया में काफी सक्रिय था .पुलिस के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है। अभी इस गैग के और बदमाश फरार चल रहे हैं। उनकी तलाश जारी है।
प्रदीप कुमार, एसएसपी