GORAKHPUR : बस रेड के दौरान मनमानों पर नकेल कसते हुए रेलवे ने बगैर टिकट सफर कर रहे क्भ्ख् लोगों को धर दबोचा। एनई रेलवे के जीएम राजीव मिश्र ने रेलवे की आय बढ़ाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके तहत सीसीएम एसी लाठे और सीसीएम/पीएसएम राकेश त्रिपाठी के कोऑर्डिनेशन में यह बस रेड की गई। एससीएम/टिकट चेकिंग भुपाल सिंह बृजवाल की अगुवाई में चले इस अभियान में एक लाख रुपए वूसल किए गए।
ब्क् को जुर्माना लेकर छोड़ा
रेलवे टिकट चेकिंग के दौरान बड़ी तादाद में नाबालिग लड़के और स्टूडेंट्स भी पकड़े गए। ऐसे ब्क् लोगों से ऑन स्पॉट जुर्माना लेकर उन्हें छोड़ दिया गया। वहीं जुर्माना न अदा करने वाले क्क्क् पैसेंजर्स को रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने आगे की कार्रवाई के लिए पेश किया। सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर-सरदारनगर और गोरखपुर-आनंदनगर रूट पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें मौर्य एक्सप्रेस, कृषक एक्सप्रेस, चौरीचौरा एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस के साथ गोरखपुर-बढ़नी एक्सप्रेस की चेकिंग की गई। इस अभियान में कॉमर्शियल डिपार्टमेंट के कर्मचारियों के साथ टिकट चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ, जीआरपी और सिविल डिफेंस के मेंबर्स मौजूद रहे।