गोरखपुर (ब्यूरो)।एनईपी के तहत कई सब्जेक्ट्स में अभी प्रैक्टिकल और वाइवा नहीं हुए हैं, लेकिन इसके बाद भी यूनिवर्सिटी ने ऑड सेमेस्टर का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। इसके साथ ही जिम्मेदारों ने रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ा दी है। मंगलवार को फीस में इजाफे के साथ ही रिसर्च स्कॉलर्स की प्रॉब्लम और अनियमितताओं को लेकर एबीवीपी ने प्रोटेस्ट किया।

पुराने स्टूडेंट्स की भी बढ़ गई फीस

यूनिवर्सिटी में हर साल फीस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सेशन 2023-24 के लिए यूनिवर्सिटी ने रजिस्ट्रेशन के साथ ही सेमेस्टर फीस को भी बढ़ा दिया है। बात सिर्फ यहीं तक नहीं है, बल्कि रिवाइज्ड फीस स्ट्रक्चर को पुराने स्टूडेंट्स पर भी लागू कर दिया गया है। यह बढ़ी हुई फीस स्टूडेंट्स के लिए बोझ बन गई है। इसे तीन दिनों के अंदर जमा करने का फरमान भी यूनिवर्सिटी ने जारी किया है। इसके बाद 500 रुपए लेट फीस के साथ जमा करना होगा।

मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग

प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी गोरक्ष प्रांत सहमंत्री मयंक राय की अगुवाई में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने फीस वृद्धि वापस लेने के साथ ही हॉस्टल में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की। उन्होंने रिसर्च स्कॉलर्स की समस्या को भी जल्द से जल्द निस्तारित करने के साथ ही उन्होंने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के निलंबन और यूनिवर्सिटी में एंट्री बैन को भी वापस लिए जाने की मांग की। इस दौरान ऋ षभ सिंह, अभिनव सिंह, शक्ति सिंह, अनुराग मिश्रा, संजीव त्रिपाठी, चंद्रपाल यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।