- रविवार को चारो ओर छाया रहा कोहरा, कुछ देर के लिए ही निकली धूप
- दो दिन बाद फिर गिरेगा हल्का टेंप्रेचर, थोड़ी बढ़ेगा कोहरा और ठंड
GORAKHPUR: मौसम की उठापटक के बीच रविवार को एक बार फिर शहर ने कोहरे की चादर ओढ़ ली। सुबह से ही चारो ओर घना कोहरा छाया रहा। धूप निकली भी तो सिर्फ नाम मात्र की और कुछ ही देर में फिर बादल छा गए। हालांकि इससे टेंप्रेचर में कोई खास गिरावट नहीं आई। मौसम विभाग के मुताबिक अब टेंप्रेचर नहीं गिरेगा। हालांकि बीच में दो दिनों के बाद टेंप्रेचर में हल्की गिरावट होगी, लेकिन जल्द ही फिर टेंप्रेचर बढ़ने लगेगा। अभी कुछ दिनों तक सुबह और शाम हल्की ठंड रहेगी, लेकिन दिन में निकलने वाली धूप जल्द ही बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाएगा।
बढ़ेगा टेंप्रेचर, नहीं पड़ेगी ठंड
मौसम विभाग नई दिल्ली के मौसम वैज्ञानिक डॉ। शफीक अहमद के मुताबिक इस बीच मौसम में किसी यू-टर्न की कोई संभावना नहीं है। वेस्टर्न डिस्टर्बेस होने से थोड़ा कोहरा बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही कोहरा पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश की संभावना से पूरी तरह इंकार कर रहा है। उन्होंने बताया कि दो दिन बाद से दिन-ब-दिन लगातार टेंप्रेचर बढ़ता चला जाएगा।
आने वाले दिनों का टेंप्रेचर
डेट मिनिमम मैक्सिमम
1 फरवरी 11.0 25.0
2 फरवरी 9.0 25.0
3 फरवरी 8.0 23.0
4 फरवरी 10.0 23.0
5 फरवरी 11.0 24.0
6 फरवरी 11.0 26.0