-गोरखपुर जोन का इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबाल टूर्नामेंट

-पहले दिन खेले गए दो मैच

GORAKHPUR: पूरे देश में जहां व‌र्ल्ड कप का जुनून सवार है, वहीं गोरखपुर में फुटबाल का फीवर कम नहीं है। स्टेट लेवल अंडर-क्9 फुटबाल टूर्नामेंट खत्म होते ही रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में एक बार फिर फुटबाल का महाकुंभ शुरू हो गया है। ख्फ् फरवरी, मंडे को गोरखपुर जोन की म्ब्वीं इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबाल टूर्नामेंट का शुरू हुआ। जिसका उद्घाटन डीआईजी डॉ। संजीव गुप्त ने किया। सभी खिलाडि़यों ने मार्च पास्ट करते हुए सलामी दी। टूर्नामेंट के पहले दिन दो मैच खेले गए। जिसमें गोण्डा और बहराइच ने जीत दर्ज की।

लास्ट मूमेंट पर जीता बहराइच

रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में मंडे को चोरों के पीछे भागने वाली पुलिस फुटबाल टूर्नामेंट में एक बाल के पीछे भागती नजर आई। टूर्नामेंट का पहला मैच गोण्डा और महराजगंज के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में गोण्डा ने महराजगंज को क्-0 से हरा दिया। गोण्डा की ओर से पंकज सिंह ने एक मात्र गोल किया। दूसरा मुकाबला बहराइच और सिद्धार्थ नगर के बीच खेला गया। मुकाबला काफी रोमांचक रहा। फ‌र्स्ट हाफ तक दोनों टीम गोल नहीं कर सकी। मगर सेकेंड हाफ स्टार्ट होते हुए बहराइच के खिलाडि़यों ने लगातार अटैक करना शुरू किया। जिससे दीपक कुमार और हृदयानंद ने गोल कर अपनी टीम बहराइच को ख्-0 से जीत दिला दी। इस मौके पर एसपी सिटी हेमंत कुटियाल, एसपीआरए ब्रजेश कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक रमाकांत प्रसाद आदि मौजूद रहे।