GORAKHPUR : रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय रूरल ओपन स्पोर्ट्स कॉम्प्टीशन के लास्ट डे विभिन्न कॉम्प्टीशन का फाइनल राउंड खेला गया। विभिन्न गेम में विनर बने खिलाडि़यों को चीफ गेस्ट जिलाधिकारी रंजन कुमार ने प्राइज देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी कुमार प्रशांत भी मौजूद रहे। जिला युवा कल्याण अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि थर्सडे को एथलेटिक्स के अलावा टीम गेम वॉलीबाल और कबड्डी का फाइनल मुकाबला खेला गया। लांग जंप में ब्रह्मपुर की वंदना यादव और पिपराइच के सर्वेश मिश्रा विनर रहे। फ्000 मीटर रेस में खोराबार के सोनू निषाद ने बाजी मारी। क्भ्00 मीटर रेस में सरदार नगर का रूपा गौड़ अव्वल रही। क्00 मीटर रेस में सहजनवां के रोहित त्रिपाठी और वंदना यादव विनर बनी। वॉलीबाल में खोराबार ब्वॉयज और चरगांवा गर्ल्स की टीम विनर बनी। कबड्डी में खोराबार ब्वॉयज और पिपराइच गर्ल्स की टीम विनर बनी।