- सहजनवां के सजनापार की घटना से दहशत
- बड़हलगंज के कल्यानपुर में एक व्यक्ति के हाते में घुस गया
SAHJANWA/BADHALGANJ: सहजनवां थाना क्षेत्र के सजनापार में गुरुवार को जंगली सुअर ने एक बुजुर्ग को घायल कर दिया था। अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके बाद गांव में दहशत का माहौल है। वहीं, बड़हलगंज के कल्यानपुर में एक व्यक्ति के हाते में जंगली सुअर घुस गया। परेशान लोगों ने वन विभाग को सूचना दी लेकिन अधिकारी नहीं पहुंचे।
शौच के लिए गए थे बुजुर्ग
सहजनवां थाना क्षेत्र के सजनापार निवासी प्रभुनाथ चौधरी (70) गुरुवार को शाम में गांव के बाहर शौच के लिए गए थे। खेत में शाम 4.20 पर जंगली सुअर ने हमला बोल दिया। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। शुक्रवार को इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
सो रहा वन विभाग
बड़हलगंज के कल्यानपुर कस्बे में जमुना शाही के हाते में शुक्रवार को एक जंगली सुअर घुस गया। लोगों का कहना है कि सुअर दियारा से भटककर आबादी वाले इलाके में पहुंच गया था। इससे गांव में दहशत फैल गई। लोगों ने वन विभाग को सूचना दी लेकिन देर शाम तक विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। वहीं गांव में सुअर को पकड़ने का कोई संसाधन नहीं होने के कारण लोग उसे पकड़ नहीं सके। हाते में ही घेर दिया गया है ताकि किसी को नुकसान न पहुंचा सके।