GORAKHPUR : डीडीयूजीयू कैंपस को वाई-फाई से लैस किए जाने का प्रोसेज लगभग कंप्लीट कर लिया गया है। डीडीयूजीयू वीसी प्रो। अशोक कुमार ने बताया कि वाइ-फाई का लगभग काम कंप्लीट कर लिया गया है। इसके लिए ट्रायल भी शुरू कर दी गई है। इसका लाभ जल्द ही स्टूडेंट्स को मिलने शुरू हो जाएंगे।
समाप्त हुआ बीपीएड का धरना प्रदर्शन
पिछले कई दिनों से डीडीयूजीयू के एडी बिल्िडग में धरने पर बैठे बीपीएड स्टूडेंट्स से वीसी प्रो। अशोक कुमार ने मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी। वहीं हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन होने के चलते स्टूडेंट्स ने अपना धरना समाप्त कर दिया।
मारवाड़ बिजनेस स्कूल में स्पोर्ट्स काम्प्टीशन
मारवाड़ बिजनेस स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स कॉम्प्टीशन का आयोजन किया गया। पहला मैच महिलाओं के बीच खेला गया। वहीं दूसरा मैच पुरुषों के बीच खेला गया। यह जानकारी स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ। सुनील कुमार ने दी।
विभिन्न प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
एमपीपीजी कॉलेज में भारत-भारती पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बालक वर्ग में चार टीम और बालिका वर्ग में तीन टीम ने भाग लिया। यह जानकारी कॉलेज पीआरओ डॉ। राजेश शुक्ल ने दी।
नशा छोड़ दूध पीने की अपील
एबीवीपी की महानगर इकाई ने स्टेशन रोड स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति के पास नशा छोड़ो दूध पियो कार्यक्रम के साथ लोगों को दूध पिलाया। वहीं इस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट डीडीयूजीयू वीसी प्रो। अशोक कुमार रहे। इन्होंने भी इस मौके पर लोगों को नशा छोड़ दूध पीने की अपील की। इस मौके पर प्रदेश मंत्री उमंग सिंह, महानगर अध्यक्षा डॉ। सुषमा पाण्डेय, महानगर मंत्री दीपक कुमार व डॉ। विनय कुमार सिंह आदि शामिल रहे।
'नारी संसार एवं विषमताएं' पर सेमिनार
सेंट एंड्रयूज कॉलेज महिला प्रकोष्ठ 'केयर' की तरफ से ट्यूज्डे को 'नारी संसार एवं विषमताएं' पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसके चीफ गेस्ट सीओ कुशीनगर शशि शेखर रहे। इस मौके पर नारी सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम की चीफ गेस्ट डॉ। अर्चना लाल व कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ। जेके लाल ने की।
क्म् व क्7 को होंगे बीएड के एग्जाम
सेंट एंड्रयूज कॉलेज के बीएड सेशन ख्0क्फ्-क्ब् के स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल्स क्म् व क्7 जनवरी को होंगे। इसके लिए सभी स्टूडेंट्स अपने बीएड विभाग से संपर्क करें। यह जानकारी कॉलेज के प्रिंसिपल ने दी।