- डिवाइडर को तोड़ते हुए रुक गई स्विफ्ट डिजायर, चालक गंभीर
<- डिवाइडर को तोड़ते हुए रुक गई स्विफ्ट डिजायर, चालक गंभीर
KUSAMHI BAZAR: KUSAMHI BAZAR: खोराबार थाना क्षेत्र स्थित बहरामपुर के पास फोरलेन पर सोमवार को तेज रफ्तार एक स्विफ्ट डिजायर का अचानक अगला पहिया निकल गया। इससे कार अनियंत्रित हो गई और घिसटती हुई जाकर डिवाइडर से टकराई। इसके बाद भी कार नहीं रुकी और डिवाइडर को तोड़ती चली गई। कार के चालक को गंभीर रूप से चोट लगी। राहगीरों की मदद से उसे जिला अस्पताल भेजा गया। हालत चिंताजनक बनी हुई है।
अचानक निकल गया पहिया
देवरिया जिले के गौरीबाजार ककवल निवासी जनार्दन (45) स्विफ्ट डिजायर कार लेकर गोरखपुर की तरफ जा रहा था। बहरामपुर के पास अचानक कार का अगला पहिया निकल गया। संयोग रहा कि उस समय कार के आसपास कोई गाड़ी नहीं थी। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पहिया निकल जाने के बाद तेज रफ्तार कार घिसटती हुई डिवाइडर से टकराई और उसे तोड़ती हुई रुक गई। घायल चालक को राहगीरों ने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।
------
साइकिल से टकराई बाइक, दो गंभीर
<खोराबार थाना क्षेत्र स्थित बहरामपुर के पास फोरलेन पर सोमवार को तेज रफ्तार एक स्विफ्ट डिजायर का अचानक अगला पहिया निकल गया। इससे कार अनियंत्रित हो गई और घिसटती हुई जाकर डिवाइडर से टकराई। इसके बाद भी कार नहीं रुकी और डिवाइडर को तोड़ती चली गई। कार के चालक को गंभीर रूप से चोट लगी। राहगीरों की मदद से उसे जिला अस्पताल भेजा गया। हालत चिंताजनक बनी हुई है।
अचानक निकल गया पहिया
देवरिया जिले के गौरीबाजार ककवल निवासी जनार्दन (ब्भ्) स्विफ्ट डिजायर कार लेकर गोरखपुर की तरफ जा रहा था। बहरामपुर के पास अचानक कार का अगला पहिया निकल गया। संयोग रहा कि उस समय कार के आसपास कोई गाड़ी नहीं थी। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पहिया निकल जाने के बाद तेज रफ्तार कार घिसटती हुई डिवाइडर से टकराई और उसे तोड़ती हुई रुक गई। घायल चालक को राहगीरों ने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।
------
साइकिल से टकराई बाइक, दो गंभीर
BHATHAT: BHATHAT: गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल माघी गांव के सामने सोमवार को शाम 5 बजे के करीब एक बाइक और साइकिल सवार आपस में भिड़ गए। हादसे में दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
सड़क पर गिरे सवार
पिपराइच थाना क्षेत्र के अतरौलिया टोला उसरहवा निवासी मोनू (32) पुत्र तूफानी किसी काम से बांस स्थान की ओर जा रहे थे। सोमवार को शाम 5 बजे के करीब जंगल माघी गांव के पास पहुंचे थे कि पनियरा निवासी नर्सरी के पास एक साइकिल सवार से टक्कर हो गई। दोनों सड़क पर गिर गए। गनीमत थी कि उस समय कोई और वाहन नजदीक में नहीं थी। ग्रामीणों ने 108 पर कॉल कर एंबुलेंस मंगाया और दोनों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। बताया जाता है कि साइकिल सवार दारू पिए हुए था।
--------
बाइक व ऑटो रिक्शा में भिड़ंत, चार घायल
<गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल माघी गांव के सामने सोमवार को शाम भ् बजे के करीब एक बाइक और साइकिल सवार आपस में भिड़ गए। हादसे में दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
सड़क पर गिरे सवार
पिपराइच थाना क्षेत्र के अतरौलिया टोला उसरहवा निवासी मोनू (फ्ख्) पुत्र तूफानी किसी काम से बांस स्थान की ओर जा रहे थे। सोमवार को शाम भ् बजे के करीब जंगल माघी गांव के पास पहुंचे थे कि पनियरा निवासी नर्सरी के पास एक साइकिल सवार से टक्कर हो गई। दोनों सड़क पर गिर गए। गनीमत थी कि उस समय कोई और वाहन नजदीक में नहीं थी। ग्रामीणों ने क्08 पर कॉल कर एंबुलेंस मंगाया और दोनों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। बताया जाता है कि साइकिल सवार दारू पिए हुए था।
--------
बाइक व ऑटो रिक्शा में भिड़ंत, चार घायल
SAHJANWA: SAHJANWA: सहजनवां थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित पठखौली चौराहे पर सोमवार को बाइक व ऑटो रिक्शा की भिड़ंत हो गई। जिसमें चार लोग घायल हो गए। रानीपार निवासी सूरज (ख्क्) पुत्र ओमप्रकाश, लीलावती (ख्8) पत्नी झामलाल, राममूरत (म्0) पुत्र मनीराम एक ऑटो में सवार होकर अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। अभी पठखौली चौराहे पर पहुंचे ही थे कि सामने से बाइक सवार टकरा गया। ऑटो में बैठे सभी लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी सहजनवां ले जाया गया। बाइक सवार राजा पुत्र शमसुद्दीन भी घायल हो गया। शमसुद्दीन ऐट जिला जालौन का रहने वाला है और सहजनवां में किराए के कमरे में रहकर कुल्फी बेचने का काम करता है।