- इस सीजन में चौथी बार हुआ वेस्टर्न डिस्टर्बेस

- गर्मी के बाद फिर हुआ ठंड का एहसास

- सुबह से छाए रहे बादल, वहीं हल्की-फुल्की बारिश ने बढ़ाई गलन

GORAKHPUR : मौसम की उठापटक का सिलसिला आधा मार्च बीतने के बाद भी जारी है। कभी जबरदस्त ठंड तो कभी तेज धूप काफी दिनों से गोरखपुराइट्स को परेशान कर रही है। मौसम एक्सप‌र्ट्स की मानें तो यह प्रॉब्लम वेस्टर्न डिस्टर्बेस की वजह से क्रिएट हुई है, जिससे मंडे को राहत मिलनी शुरू हो जाएगी।

चौथी बार हुआ है वेस्टर्न डिस्टर्बेस

मौसम की इस बेरुखी की वजह जानने के लिए जब आई नेक्स्ट ने वेदर एक्सप‌र्ट्स से बात की। उन्होंने बताया कि मौसम में यह अनइवेन चेंज यूं ही होता रहेगा, जिसका जिम्मेदार वेस्टर्न डिस्टर्बेस है। यह चौथा मौका है जब वेस्टर्न एरिया में डिस्टर्बेस हुए हैं। इससे रह-रहकर मौसम चेंज हो जा रहा है और मौसम में थोड़ी गलन के साथ बदली और बारिश के आसार बन जा रहे हैं। इससे मौसम खराब हो जा रहा है। क्लाइमेट डिसबैलेंस की वजह से मार्च में भी लोगों को मौसम की मार्च झेलनी पड़ रही है।

संडे को फिर बदला मौसम का मिजाज

मौसम की इस उठापटक की सीरीज में संडे को भी यह सिलसिला जारी रहा। सैटर्डे को देर शाम से तेज हवाओं ने परेशानी बढ़ानी शुरू कर दी थी, जो संडे को और बढ़ गई। देर सुबह तक सूरज बादलों के बीच से बाहर नहीं आया, वहीं हल्की-फुल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो गई। इस पर चल रही तेज हवाओं ने परेशानी और भी बढ़ा दी। देर शाम को हल्की-फुल्की धूप निकली लेकिन इसके बाद भी मौसम का मिजाज थोड़ा सर्द ही रहा।

वेस्टर्न डिस्टर्बेस की वजह से मौसम में यह अनइवेन चेंज हो रहा है। इस सीजन में यह चौथी बार हो रहा है। मंडे से थोड़ा राहत मिलने की उम्मीद है।

जेपी गुप्ता, मौसम एक्सपर्ट