- सिटी के ट्रंासफॉर्मर्स और तारों पर झाडि़यों का जंगल
- अब तक नहीं हुई सफाई, अक्सर गुल होती है बिजली
GORAKHPUR : सिटी में बिजली के तारों पर झाडि़यों का जाल बिछा हुआ है। कई जगह तो झाडि़यों के आगे तार और ट्रांसफॉर्मर नजर ही नहीं आते। जब तेज आंधी या बारिश होती है, तब बिजली गुल हो जाती है जिसका खामियाजा पब्लिक भुगतती है। हल्की बारिश में घंटों बिजली गुल होने की एक बड़ी वजह ये झाडि़यां है। इनमें कई बार करंट उतर आता है जिसकी चपेट में जानवर आ जाते हैं। आई नेक्स्ट ने तारों पर फैले मकड़जाल का लाइव ऑपरेशन किया तो कई जगहों पर तार की जगह झाडि़यां ही नजर आई।
झाडि़यों से लग सकती है आग
- सूखी झाडि़यों में अक्सर लग जाती है आग।
- लोकल फॉल्ट होने का एक बड़ा रीजन।
- हरी झाडि़यां खाने के चक्कर में घायल हो जाते हैं जानवर।
- आंधी में पेड़ गिरने से रास्ता हो जाता है जाम।
तार पर उग आई झाडि़यां
प्लेस: कूड़ाघाट:
अफेक्टेड पब्लिक: लगभग 5 हजार
हालत- कूड़ाघाट एरिया में लगे तार पर झाडि़यां फैली हुई हैं जिसके चलते तार जर्जर हो गए हैं। बारिश के बाद अक्सर जंफर में फॉल्ट हो जाता है। पानी गिरना शुरू होते ही फॉल्ट होना शुरू हो जाता है। फॉल्ट तो ठीक कर दिया जाता है, लेकिन झाडि़यां कोई नहीं साफ करता।
कहां गायब हो गया ट्रंासफॉर्मर
प्लेस: सूर्या पब्लिक स्कूल
अफेक्टेड पब्लिक: लगभग 2 हजार
हालत: गिरधरगंज बाजार में 250 केवीए के ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है। झाडि़यों से घिरे ट्रांसफॉर्मर के कारण कई बार सामान्य मौसम में भी फॉल्ट हो जाता है। बारिश के बाद तेज धूप में यह ट्रांसफॉर्मर सबसे अधिक फॉल्ट होता है।
पेड़ कराता है बिजली गुल
प्लेस: चार फाटक
अफेक्टेड पब्लिक: लगभग 5 हजार
हालत- मोहद्दीपुर चार फाटक से पुलिस चौकी तक 440 वोल्ट का तार बिछाया गया है। चार फाटक से लेकर ओवरब्रिज तक तो स्थिति ठीक है, लेकिन उसके बाद रोड किनारे लगे पेड़ों के बीच से तार गुजरा है। आंधी या बारिश में पेड़ की डाल टूटने से घरों की बिजली गुल हो जाती है।
जंगल में बिजली का अमंगल
प्लेस: यूनिवर्सिटी चौराहा
अफेक्टेड पब्लिक- लगभग 30 हजार
हालत: मोहद्दीपुर 132 केवीए सब स्टेशन से 33 हजार वोल्ट की लाइन यूनिवर्सिटी सब स्टेशन पर आती है। मोहद्दीपुर पुलिस चौकी से लेकर यूनिवर्सिटी सब स्टेशन तक यह लाइन पेड़ों के बीच से गुजर कर आता है। आंधी पानी में डाल टूटने से यहां की बिजली गुल हो जाती है। यूनिवर्सिटी में हिस्ट्री विभाग के पास झाडि़यां पोल के सहारे ऊपर जाकर फैल गई हैं। जिसके कारण अक्सर चिंगारी निकलती रहती है।
बारिश के मौसम में तो अक्सर पेड़ की डाल टूटने से बिजली गुल हो जाती है। बिजली विभाग को इन तारों की हालत सुधरवानी चाहिए वर्ना किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
पिंटू सिंह, रेजिडेंट, मोहद्दीपुर
पूरे शहर में तारों पर जंगल फैला हुआ है। कूड़ाघाट में फैले जाल को हटाने के लिए दर्जनों बार जेई से लेकर एसई तक कंप्लेन की गई है, हर बार अफसर यही आश्वासन देते हैं कि जल्द सफाई की जाएगी, लेकिन कई साल से सफाई नहीं हुई है।
रणंजय सिंह, जुगूनू, पार्षद गिरधरगंज बाजार
शहर में इस तरह की स्थिति नहीं होनी चाहिए। अगर ऐसा है तो सभी जेई को अपने-अपने एरिया के तारों से झाडि़यां हटाने के निर्देश दिए जाएंगे।
डीके सिंह, चीफ इंजीनियर, गोरखपुर जोन