गोरखपुर (ब्यूरो)। सुबह के वक्त चिल्लुपार, खजनी विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम मशीन के देर से चालू होने की सूचना पर तत्काल प्रभाव से उसे दुरुस्त कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट ने ठीक कराया। हालांकि जिला निर्वाचन का दावा है कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कहीं से कोई शिकायत नहीं आई। जहां से आई भी वहां ठीक करा दिए गए।
85 टीम मिलकर कंट्रोल किया चुनाव
दरअसल, विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन के कंट्रोल रूम में वेबकास्टिंग के जरिए संवेदनशील, अति संवेदनशील समेत 60 प्रतिशत बूथों पर नौ टीम लगाई गई थीं। वैसे तो कंट्रोल रूम में कुल 85 टीम की तैनाती गई थी। लेकिन डीपीआरओ हिमांशु राज शेखर के निगरानी में विधानसभा चुनाव के बूथों पर लगाए गए ईवीएम, वीवीपैट या फिर फर्जी मतदान की जानकारी प्राप्त करने के लिए लाइव टेलीकास्ट के जरिए देखा गया। लेकिन कहीं से कोई दिक्कत नहीं आई। सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक के हर एक मूवमेंट पर चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन की तीसरी आंख सक्रिय रही। सभी मूवमेंट रिकार्ड किए गए.
नहीं आई शिकायत
डीपीआरओ हिमांशु शेकर ठाकुर ने बताया कि वेब कास्टिंग के लिए नौ विधानसभा में कर्मियों की तैनाती की गई थी। कुल 1269 मतदान केंद्र के 2513 बूथों पर वेबकास्टिंग हुई है। इसके लिए 1723 कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। ईवीएम और वीवीपैट के गड़बड़ी होने पर तुरंत समाधान किया गया। वहीं ई-डिस्ट्रक्ट मैनेजर व टेक्नीकल चुनाव प्रभारी नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड कमांड सेंटर को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरी तरह से प्रत्येक विधानसभा वाइज काउंटर बनाए गए थे। पल-पल निगरानी की हुई। कहीं से कोई समस्या नहीं हुई। डिप्टी डीएचईआईओ सुनीता पटेल ने बताया कि किसी प्रकार के विवाद या फिर ईवीएम, वीवीपैट आदि मशीनों में गड़बड़ी होने सूचना नहीं आई है। आयोग से आए प्रेक्षक लगातार मानिटरिंग कर रहे थे।
इनकी थी तैनाती, जो दे रहे थे कंट्रोल रुम में सूचना
विधानसभा - मतदान केंद्र - बूथों की संख्या - तैनात कर्मचारी
कैंपियरगंज- 102 - 277 - 152
पिपराइच - 144 - 312 - 154
गोरखपुर शहर - 68 - 294 - 127
गोरखपुर ग्रामीण - 88 - 276 - 167
सहजनवां - 161 - 273 - 175
खजनी - 183 - 274 - 194
चौरीचौरा - 115 - 220 - 122
बांसगांव - 243 - 277 - 248
चिल्लुपार - 165 - 310 - 194
रिजर्व - 0 - 0 - 190
कुल - 1269 - 2513 - 1723