गोरखपुर (ब्यूरो)।धूप खिलने के आसार हैं, लेकिन सर्दी से निजात मिलती नहीं दिख रही है। गुरुवार को मिनिमम टेंप्रेचर 3.6 और मैक्सिमम 13 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह के समय कोहरा रहने से गोरखपुराइट्स का आवागमन प्रभावित रहा।
अचानक गिरा टेंप्रेचर
वेदर एक्सपर्ट जयप्रकाश गुप्ता के अनुसार कुछ दिन पहले धूप होने से आसमान में छाई धुंध हट गई थी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि टेंप्रेचर तेजी से गिरेगा। गुरुवार को टेंप्रेचर में गिरावट आई, जिसके जारी रहने के भी आसार हैं। इस तरह टेंप्रेचर की गिरावट साल 2018 में देखने को मिली थी। 23 जनवरी 18 को मिनिमम टेंप्रेचर 3.4 रिकॉर्ड किया गया था।
कोहरा और शीतलहर से दिक्कत बरकरार
कोहरा और शीतलहर से जनमानस की परेशानी बरकरार है। सुबह कोहरे से सड़कों पर विजिबिल्टी काफी घट जा रही है। इससे वाहनों के पहिए थम जा रहे हैं। बसों से सफर करने वालों को तो रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर, कोहरे से कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। गुरुवार को तो शाम होते ही शीतलहर और कोहरे ने असर दिखना शुरू कर दिया था।
सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में छुट्टी सा नजारा
सर्दी के चलते सरकारी और प्राइवेट ऑफिसों में कम कर्मचारी नजर आए। जो आए, वह भी काम करके जल्द चले गए। कई कर्मचारी हीटर और अलाव के सहारे दिखे। ऑफिसों में काम से आने वालों की संख्या भी इन दिनों काफी कम है।
बीते कुछ सालों में जनवरी में मिनिमम टेंप्रेचर
साल --------- मिनिमम
31 जनवरी 2011 -- 2.3
30 जनवरी 2012 -- 4.6
18 जनवरी 2013 -- 01
25 जनवरी 2014 -- 5.3
28 जनवरी 2015 -- 3.4
3 जनवरी 2016 --- 2.8
14 जनवरी 2017 -- 2.4
23 जनवरी 2018 -- 3.4
23 जनवरी 2019 -- 5.9
3 जनवरी 2020 --- 6.6
सर्दी रिकॉर्ड स्तर पर पड़ रही है। गुरुवार को अचानक टेंप्रेचर गिरने से सर्दी काफी बढ़ गई। खिचड़ी के बाद भी ऐसी सर्दी के आसार हैं। बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानियां बरतनी होंगी।
जय प्रकाश गुप्ता, वेदर एक्सपर्ट