- लगातार तेजी से बदल रहा है मौसम का मिजाज
- पहले 22 फिर 16 और अब 12 से ही बारिश के बनने लगे आसार
- थर्सडे को सूरज ने खूब खेली लुकाछिपी
GORAKHPUR : इन दिनों मौसम का मिजाज धोखेबाज हो चला है। इसमें लगातार अनइवेन चेंजेस देखने को मिल रहे हैं। मौसम के मिजाज में लगातार उठापटक का सिलसिला जारी है। कभी तेज धूप तो कभी लू गोरखपुराइट्स को परेशान किए हुए है। पिछले एक हफ्ते की बात करें तो मौसम ने इतनी तेज रुख बदला है कि इसे समझने में एक्सपर्ट्स भी चकरा गए हैं। लगातार बदल रहे रुख को देखते हुए मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट की प्रिडिक्शन भी लगातार चेंज हो रही है। इससे गोरखपुराइट्स भी मानसून की हकीकत जानने के लिए परेशान हैं। मौसम विभाग की मानें तो सैटर्डे से बारिश होने के आसार हैं।
तीन बार बदल चुका प्रिडिक्शन
गर्मी से राहत मिलने और हल्की-फुल्की बारिश को लेकर मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने प्रिडिक्शन कर रखी थी। एक वीक पहले की बात करें तो जहां मौसम विभाग 22-23 के आसपास बारिश की संभावना जता रहा था, वहीं दो दिन बीतने के बाद ही आईएमडी की वेबसाइट पर 16 से बारिश की आशंका जताई जाने लगी। एक दिन और बीता और फिर प्रिडिक्शन चेंज हो गया। अब मौसम विभाग 13 जून से बारिश होने की संभावना जता रहा है। अब देखना यह है कि मौसम अपने रुख पर कायम रहा है या आईएमडी को एक बार फिर प्रिडिक्शन चेंज करनी पड़ेगी।
कल से बारिश के आसार, टेंप्रेचर होगा डाउन
इन दिनों मौसम के सौतेले रुख से गोरखपुराइट्स को अब राहत मिल जाएगी। मौसम विभाग की मानें तो सैटर्डे को गोरखपुराइट्स को राहत मिलेगी। इस दौरान बारिश होने के आसार हैं, जिससे कि टेंप्रेचर में गिरावट आएगी। लगातार ऊपर चढ़ रहा मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर नीचे आएगा, जिससे कि इस उमस भरी गर्मी से राहत मिल जाएगी। मौसम में नरमी का सिलसिला थर्सडे से ही स्टार्ट होगा। इस दौरान जहां मार्निंग से ही बादलों के बीच से सूरज की लुकाछिपी चलती रही, जिससे गोरखपुराइट्स को काफी राहत मिली। वहीं हल्की धूप की वजह से टेंप्रेचर भी काफी डाउन रहा।
सैटर्डे से बारिश के आसार बन रहे हैं। इस दौरान टेंप्रेचर में भी गिरावट होगी।
- जेपी गुप्ता, डायरेक्टर, आईएमडी
Temperature
Date Max Min
11 June 38.0 26.2
10 June 41.6 28.7
9 June 43.0 28.2
8 June 43.9 24.1
7 June 42.6 25.9
6 June 42.9 24.8
5 June 41.0 25.2
4 June 38.2 29.2
3 June 43.3 25.2
2 June 41.5 27.1
1 June 41.9 26.0