- तेज गर्मी से गोरखपुराइट्स को मिली राहत

- देर शाम हवाओं ने बदला रुख, तेज हवाओं के साथ पड़ी पानी की फुहार

GORAKHPUR : पिछले तीन-चार दिनों से गर्मी का सितम झेल रहे गोरखपुराइट्स को फ्राइडे इवनिंग जाकर राहत मिल सकी। मौसम के बदले मिजाज ने उन्हें लगातार परेशान कर रही तेज गर्मी से राहत दी। दिन पर मौसम के कड़े रुख के बाद शाम करीब 5 बजे मौसम ने करवट ली और देखते ही देखते चारों ओर घने बादल छा गए। इसके बाद तेज हवाओं के साथ बारिश ने मौसम के रुख को और भी सुहावना कर दिया। देर शाम तक हवाओं के साथ बूंदा-बांदी का सिलसिला जारी रहा। मौसम एक्सप‌र्ट्स की मानें तो आगे तीन-चार दिनों तक ऐसे ही बदली और बूंदा-बांदी का सिलसिला जारी रहेगा।

हवाओं का रुख बदलने से खराब हुआ मौसम

वेदर एक्सप‌र्ट्स की मानें तो मौसम में बदलाव के आसार पहले से ही थे। ऐसा इसलिए हो रहा है कि हवाओं ने अपना रुख बदल लिया है और उत्तर पश्चिमी और उत्तर पूर्वी हवाओं की वजह से मौसम में काफी चेंजेज देखने को मिलेंगे। मौसम के इस रुख से मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर में भी गिरावट होनी तय है, जिससे मौजूदा दिनों में दिख रहे मौसम के यह तेवर गोरखपुराइट्स को परेशान नहीं कर सकेंगे।

काफी दिनों से चल रही है मौसम की उठापटक

मौसम की उठापटक तो पिछले कई मंथ से जारी है। इसमें सबसे ज्यादा चेंजेज अप्रैल में ही देखने को मिले है। जहां अप्रैल के दूसरे हफ्ते में मौसम की सख्ती कम हुई थी, वहीं उसके बाद फिर से तेज धूप ने परेशान करना शुरू कर दिया था। इसके बाद फिर मौसम ने सख्त तेवर दिखाए और दो दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रहा, जिससे गोरखपुराइट्स को थोड़ा राहत मिली। वहीं फिर मौसम ने यू टर्न लिया और उसके बाद मौसम की सख्ती लगातार बढ़ती ही जा रही थी। वेदर एक्सप‌र्ट्स ने मौसम चेंज होने का प्रिडिक्शन काफी पहले ही कर दिया था।

आगे दो तीन दिनों तक बदली और बूंदा-बांदी के आसार हैं। ऐसा हवाओं का रुख चेंज होने की वजह से हुआ है।

- जेपी गुप्ता, वेदर एक्सपर्ट

Temperature -

Date Max Min

24 April 37.7 21.1

23 April 37.4 21.6

22 April 39.0 20.3

21 April 38.8 23.6

20 April 35.2 23.8

19 April 34.4 22.0

18 April 34.4 20.0

17 April 33.5 21.2

Forecast -

Date Max Min

25 April 36.0 25.0

26 April 36.0 23.0

27 April 35.0 22.0

28 April 38.0 24.0

29 April 37.0 24.0