गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर जिले के 27 थानों में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत अब तक 16,973 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। इसमे शाहपुर थाना इलाके में सबसे अधिक 2,696 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर कैंट क्षेत्र में 2,497 और तीसरी पोजिशन पर रामगढ़ताल एरिया में 1,515 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

थाना कैमरों की संख्या

शाहपुर 2,696

कैंट 2,497

रामगढ़ताल 1,515

कोतवाली 1,476

गोरखनाथ 1,103

गुलरिहा 655

राजघाट 528

बड़हलगंज 519

खोराबार 514

तिवारीपुर 511

चिलुआताल 496

गीडा 470

कैंपियरगंज 403

गोला 397

पिपराइच 339

बांसगांव 310

सहजनवां 306

पीपीगंज 286

चौरीचौरा 273

गगहा 224

बेलीपार 217

खजनी 197

बेलघाट 170

उरूवां 140

हरपुर-बुदहट 123

केस एक

मास्क लगाने के बाद भी धराया चेन स्नेचर

रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने तीन चेन स्नेचर को 16 जून को अरेस्ट किया। बड़े घर से ताल्लुक रखने वाला शाहपुर निवासी मयंक त्रिपाठी गैंग का सरगना है। उसने बताया कि पापा से पैसे नहीं मिलते थे, इसलिए वो दोस्तों के साथ चेन स्नेचिंग करने लगा। उसने बताया कि सीसीटीवी कैमरे से पहचान छिपाने के लिए वह मास्क और हेलमेट लगाया रहता था। साथ ही बाइक के नंबर प्लेट पर टेप लगाकर ढक देता था। रामगढ़ताल एरिया में दो जगहों पर मयंक ने अपनी टीम के साथ चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था।

केस-2

गंजा सिर भी पहचान लिया कैमरा

चार अप्रैल 2023 को पुलिस ने गांधी गली स्थित नर्सिंग होम में चोरी करने के आरोप में गुलरिहा के सेमरा निवासी हरिशंकर को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि 30 मार्च को न्यू उदय नर्सिंग होम में चोरी के समय इसने चेहरे को मास्क से छिपा लिया था। कैमरों से बचने के लिए इसने टोपी लगा ली और फिर अपराध के बाद गंजा हो गया। लेकिन, जिस सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए इसने यह सब किया था, उसकी की मदद से दबोचा भी गया। पुलिस ने 20 से अधिक कैमरों को खंगाल कर आरोपी को दबोच लिया और पूरी रकम भी बरामद कर ली थी।

केस 3

बेरहमी से पिटने वालों ने चेहरे पर लगाया था मास्क

21 फरवरी 2023 को गोरखनाथ इलाके के हुमायूंपुर में एक युवक को बेरहमी से पीटा गया। बदमाशों ने चेहरा छिपाकर युवक को लाठी-डंडे से पीटा और मरा समझकर छोड़ गए थे। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने पीडि़त को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही केस दर्ज किया और फिर मोहल्ले में लगे आशीष गुप्ता के घर के सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने आरोपियों का कद काठी जान लिया और फिर उसे गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर लिया गया।

केस 4

हेलमेट और मास्क से ढक रखा था चेहरा

जनवरी 2023 कैंट पुलिस ने शास्त्री चौक के पास से दो बाइक सवारों को पकड़ा। दोनों हेलमेट और चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे। तब प्रभारी निरीक्षक कैंट रहे शशिभूषण राय ने संदेह के आधार पर आरोपियों को पकड़ा। तलाशी ली तो आरोपियों के पास से तमंचा और चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। पता चला कि यह चेहरा छिपाकर अपराध कर रहे थे।

सीसीटीवी कैमरे शहर के सभी प्रमुख जगहों पर लगे हैं। देहात इलाके में भी कैमरे हैं। इससे बचने के लिए अपराधी चेहरा छिपाकर अपराध करने की कोशिश की है। इसके बाद भी पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया।

अखिल कुमार, एडीजी