- गुलरिहा एरिया में चेकिंग के दौरान दबोचा

- असलहा तस्करी की सूचना पर सक्रिय थी पुलिस

GORAKHPUR: गुलरिहा एरिया में वाहनों की चेकिंग कर रही पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। गोरखनाथ थाना के हिस्ट्रीशीटर संग असलहा तस्कर को अरेस्ट करके पुलिस ने नाइन एमएम की अवैध पिस्टल और बाइक बरामद की। एसओ गुलरिहा ने बताया कि क्षेत्र में अवैध असलहों की खेप पहुंचाने की सूचना पर पुलिस कई दिनों से सक्रिय थी। ग्राहक बनकर पुलिस ने बदमाशों को चारा डाला जिसमें वह फंस गए।

असलहा तस्करों की मिली थी सूचना

गुलरिहा एरिया के बरगदहीं में शनिवार की शाम पुलिस चेकिंग करने पहुंची। एसओ गुलरिहा रामशीष सिंह यादव, सरहरी चौकी प्रभारी खुर्शीद खां, कांस्टेबल जमील खान, प्रदीप सिंह, संजीव गुप्ता, हरेराम और अरविंद गिरी ने पोजीशन लेकर चेकिंग शुरू कर दी। तभी असलहा तस्करों के आने की सूचना मिली। बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगे। पीछा करके पुलिस टीम ने उनको दबोच लिया। उनके पास से नाइन एमएम की दो पिस्टल, 32 बोर की एक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए।

गोरखनाथ का हिस्ट्रीशीटर निकला बदमाश

पुलिस दोनों को लेकर थाने पहुंची। पूछताछ में बदमाशों की पहचान गोरखनाथ एरिया के राजेंद्र नगर निवासी अंकुर सिंह और शाहपुर, बौलिया रेलवे कॉलोनी निवासी बबलू यादव के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि अंकुर सिंह गोरखनाथ थाना का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ लूट, छिनैती, हत्या सहित कई गंभीर अपराधों के 22 मामले दर्ज हैं। वह अपने सहयोगी बबलू यादव के साथ मिलकर असलहों की तस्करी में लगा था। पूछताछ में अंकुर ने कई जानकारियां दी। उनके आधार पर पुलिस बदमाशों के अन्य साथियों तक पहुंचने की कोशिश में लगी है।

जितनी कीमत मिल जाए, उतने में पटाते सौदा

पूछताछ में सामने आया कि गुलरिहा, शाहपुर, गोरखनाथ, चिलुआताल सहित कई थाना क्षेत्रों में बदमाशों ने असलहों की सप्लाई दी है। शातिर बदमाश अंकुर सिंह की कई लोगों से जान पहचान है। इसका फायदा उठाकर वह बबलू यादव के साथ मिलकर कारोबार में लगा था। कई बार जेल जा चुके अंकुर ने जिले के बाहर भी बदमाशों को अवैध असलहे मुहैया कराए हैं। पुलिस का कहना है कि बिहार से बने असलहे खरीदकर बदमाश कम से कम फायदे पर बेचते थे। ग्राहक की हैसियत के अनुसार सौदा पटाने की कोशिश होती थी।

वर्जन

बदमाशों से पूछताछ में कई जानकारी मिली है। इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी है। अंकुर सिंह के खिलाफ 22 से अधिक मामले दर्ज हैं।

रामाशीष सिंह यादव, एसओ गुलरिहा