- ठंडी के मौसम में जल जमाव होने से लोगों को हो रही परेशानी
- सीवर के फैले पानी के कारण कारोबारियों हो रहे प्रभावित
GORAKHPUR: नगर निगम गोरखपुर शहर में कुछ भी करा सकता है। इसको देखना है तो कोई भी आकर नगर निगम कार्यालय के सामने भालोटिया मार्केट आ जाए। बिना बारिश के इस ठंडी के मौसम में सड़कों पर जल जमाव की हालत बनी हुई है। जल जमाव होने के कारण मंडल से डेली हजारों की संख्या में आने वाले दवा व्यापारियों के सामने मार्केट के अंदर जाने में सकंट खड़ा हो रहा है। नगर निगम जान भी रहा है, लेकिन इस जल जमाव को समाप्त करने की कोशिश नहीं कर रहा है।
हर माह होता है जल जमाव
भालोटिया मार्केट दवा विक्रेता समिति के अध्यक्ष योगेंद्र दुबे का कहना है कि हर माह इस रास्ते से गुजरने वाला सीवर ओवर फ्लो हो जाता है। दिलीप सिंह व सूरज सिंह का कहना है कि गंदे पानी के कारण सबसे अधिक परेशानी दवा व्यापारियों को तो होती है, शहर के अन्य लोगों को भी आने-जाने में हो रही है। लोगों को बदबू भी हो रही है। नगर निगम के तीन बार कंप्लेन की जा चुकी है, लेकिन नगर निगम की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
अभी गंदे पानी की जानकारी हुई है। यहां की पाइप लाइन पतली होने के कारण जल जमाव की हालत बन जाती है। शनिवार की सुबह ही मशीन भेजकर पूरे एरिया के सीवर की सफाई करा दी जाएगी।
पीएन मिश्रा, जेई जलकल