- नाले जाम होने से नहीं निकल पा रहा गंदा पानी

- टूटी पाइपलाइन से हो रहा सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद

GORAKHPUR: कांशीराम शहरी आवासीय कॉलोनी के लोगों पर नगर निगम की लापरवाही से दोहरी मार पड़ रही है। यहां के ज्यादातर नाले जाम हैं। साथ ही वॉटर पाइपलाइन जगह-जगह टूट गई है। इस कारण जहां करीब 15 सौ घरों का गंदा पानी ओवरफ्लो हो कर खेतों में जा रहा है। वहीं, टूटी पाइपलाइन से डेली सैकड़ों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। इस समस्या को लेकर राष्ट्रीय विकलांग अधिकार मंच के अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रहरि के नेतृत्व में लोगों ने कई बार जिम्मेदारों से शिकायत भी की है। इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई।

ट्यूबवेल ऑपरेटर्स पर गुस्सा

विभाग की उदासीनता के चलते यहां जाने वाले ट्यूबवेल ऑपरेटर्स जनता के गुस्से का शिकार होने को मजबूर हैं। ट्यूबवेल की स्पीड बढ़ाने पर पानी का ओवरफ्लो बढ़ जाता है तो कम करने पर पानी की कमी हो जाती है। इस कारण लोग ऑपरेटर्स पर भड़क जाते हैं। इससे परेशान ट्यूबवेल ऑपरेटर्स भी जलकल को पाइपलाइन ठीक कराने के लिए कई बार लिखित शिकायत दे चुके हैं लेकिन कुछ नहीं हुआ।

कोट्स

कॉलोनी के लगभग सभी नाले जाम हैं। इस कारण गंदा पानी निकल नहीं पा रहा है। हम लोगों ने कई बार इसकी शिकायत की लेकिन नगर निगम ध्यान नहीं देता।

पुरुषोत्तम अग्रहरि