- पानी की सप्लाई धीमी होने व गरम पानी मिलने पर पैसेंजर्स ने काटा बवाल

GORAKHPUR: रेलवे स्टेशन पर वाटर वेंडिंग मशीन लगने के साथ ही खराब हो गई। शुक्रवार को मशीन से पानी की सप्लाई न होने व गरम पानी मिलने से नाराज पैसेंजर्स ने स्टेशन पर हंगामा भी किया। गौरतलब है कि गर्मी के दिनों में पैसेंजर्स को कम दाम पर ठंडा आरओ वॉटर उपलब्ध कराने के लिए एनई रेलवे की ओर से अभी हाल ही में रेलवे स्टेशन पर 11 वॉटर वेडिंग मशीनें लगाई गई थीं। मशीन आपरेटर्स के मुताबिक इनमें से अधिकांश मशीनें बीते दो-तीन दिनों से खराब चल रही हैं। इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को देने के बाद भी अभी तक मशीनें ठीक नहीं कराई जा सकीं। शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे भीषण गर्मी से जूझ रहे पैसेंजर्स की पानी के लिए मशीनों पर भीड़ लगी थी। इस बीच मशीनों पर पानी की सप्लाई काफी धीमी गति से हो रही थी। इससे पैसेंजर्स की भीड़ बढ़ती चली गई। कई पैसेंजर्स ने जब पानी गरम होने की बात कही तो मशीन ऑपरेटर्स ने बताया कि मशीन खराब चल रही है। यही स्थिति अन्य मशीनें की भी है। इससे नाराज पैसेंजर्स ने रेलवे स्टेशन पर हंगामा शुरू कर दिया। बाद में इसकी सूचना अधिकारियों को मिलते ही किसी तरह से समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया।

वर्जन

मशीनें खराब नहीं हुई हैं। सिर्फ प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर लो वोल्टेज की वजह से दो मशीनों में कुछ दिक्कत आई थी। बावजूद इसके अगर मशीनों में कोई दिक्कत है तो मशीनें अभी वारंटी में है। तत्काल इसे ठीक कराया जाएगा।

-संजय यादव,

सीपीआरओ, एनई रेलवे