- वाटर वेडिंग मशीन का एनई रेलवे जीएम ने किया उद्घाटन

- रेलवे स्टेशन पर कई जगह जीएम ने किया निरीक्षण

GORAKHPUR: बुधवार को जीएम, एनई रेलवे राजीव मिश्र ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर 'वाटर वेंडिंग मशीन' का उद्घाटन किया। इसके साथ ही जीएम ने रेलवे स्टेशन के सेकेंड गेट पर निर्माणाधीन कैब-वे, टिकट बुकिंग ऑफिस, पैसेंजर्स सुविधाएं, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था औ टू-वे मार्ग का निरीक्षण किया।

कम कीमत में ठंडा पानी

जीएम ने कहा कि प्लेटफॉर्म पर वाटर वेंडिंग मशीन लग जाने से पैसेंजर्स को कम मूल्य में आरओ का स्वच्छ और ठंडा पानी मिलेगा। बिना कंटेनर पानी पांच रूपये में और कंटेनर सहित पानी आठ रूपये लीटर मिलेगा। कंटेनर में पानी लेने से प्लास्टिक बोतल का यूज कम होगा, इससे पर्यावरण भी संरक्षित होगा। जीएम ने वाटर वेंडिंग मशीन संचालक को निर्देश दिया है कि वे पैसेंजर्स की सुविधा और जानकारी के लिए खुले पैसे रखें। इसके साथ ही पानी में कौन-कौन से पोषक तत्व मौजूद हैं, मूल सूची, मात्रा, मेंटेनेंस की डेट्स, टेस्ट पैरामीटर, परीक्षण की डेट्स लिखकर ऐसी जगह पर लगायें जहां पैसेंजर्स स्पष्ट रूप से देख सकें। इस दौरान उन्होंने खुद मशीन में सिक्का डालकर और बोतल में पानी भरकर परीक्षण किया। सेकेंड क्लास गेट पर निरीक्षण करते हुये उन्होंने संबन्धित अधिकारियों को यात्री पहुंच के स्थानों पर यात्री सुविधायें मुहैया कराने का निर्देश दिया। पर्याप्त और अच्छी प्रकाश व्यवस्था, कार पार्किंग, आटो रिक्शा स्टैंड बनाने का भी निर्देश दिया। जीएम ने टिकट बुकिंग ऑफिस के विस्तार का भी निर्देश दिया साथ ही पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए दोनों एंट्री गेट पर आरपीएफ पोस्ट बनाने का निर्देश दिया और कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दौरान प्रमुख विभागाध्यक्ष, मुख्यालय और लखनऊ मंडल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।