GORAKHPUR: थोड़ी-थोड़ी देर पर हलक सुखा देने वाली इस गर्मी ने पानी के कारोबार को पंख लगा दिया है। सिटी के दो रोडवेज बस स्टेशनों में से एक रेलवे बस स्टेशन से ही हर महीने करीब सात लाख पचास हजार का पानी बेचा जाता है। वहीं पानी की मांग को देखते हुए इसके कारोबारी जमकर ओवर चार्जिग भी करते हैं। बस स्टेशन की आसपास की दुकानों पर रोजाना करीब 15 सौ बोतल पानी बेचा जाता है। ठंडा पानी देने के नाम पर दुकानदार तीन से चार रुपए प्रति बोतल ओवर चार्ज करते है। मंडे को आई नेक्स्ट की टीम ने पड़ताल की तो पानी के लगातार बढ़ रहे कारोबार की के आंकड़े सामने आए।
सात दिनों तक खराब रहा मोटर
रेलवे बस स्टेशन पर लगा मोटर पिछले दिनों करीब एक हप्ते तक खराब था। मोटर जलने से वाटर सप्लाई ठप हो गई थी। स्टेशन अधीक्षक को जानकारी हुई तो उन्होंने मैकेनिक बुलाया। मोटर बनने के लिए भेज दिया। सात दिनों बाद मोटर बनकर आया.इस दौरान पानी के कारोबारियों की चांदी रही।
बस स्टेशन रोड पर 46 दुकानें, सब बेच रहे पानी
रेलवे बस स्टेशन रोड पर छोटी- बड़ी 46 दुकानें हैं। इन सभी दुकानों पर बोतल बंद पानी बिक रहा है। एक लीटर के पानी की ज्यादा खपत है। दो लीटर के बोतल का पानी गिनी चुनी जगहों पर उपलब्ध है। पुलिस चौकी से लेकर रोडवेज बस अड्डे तक बोतल बंद पानी बिक रहा है। 25 बड़ी दुकानों पर रोजाना कम से 40 बोतल पानी बिक जाता है। छोटी दुकानों पर 12 से 15 बोतल की बिक्री का का आंकड़ा सामने आया।
पान और मोबाइल रिचार्ज शॉप पर भी पानी
बस अड्डे के आसपास पान, मोबाइल रिचार्ज की दुकानों पर भी बोतल बंद पानी बिक रहा है। पुलिस लाइन के पास शिव शंकर शॉप से पानी का थोक कारोबार होता है। वहां से दुकानदार, पेटी के हिसाब से पानी ले जाते हैं। थोक दुकान से रोजाना 50 गत्ता माल बिक जाता है। इसके अलावा पान की दुकानों और मोबाइल शॉप पर रोजाना 30 से 40 बोतल पानी बिक जाता है। इसके अलावा छोटे जलपान गृह, होटल के साथ- साथ रोडवेज कैंपस स्थित कैंटीन और अन्य ब्रांड की दुकानों पर ठंडे पानी की बोतल बिक रही है।
एक लीटर वाले बोतल बंद पानी का आंकड़ा
कुल छोटी-बड़ी दुकानों की संख्या - 46
बड़ी दुकानों की तादाद - 25
छोटी दुकानों की संख्या - 21
बड़ी दुकान से पानी बोतल का औसत 40
छोटी दुकानों से बोतल की बिक्री का औसत- 12
एक दिन की बिक्री - 1250 बोतल
अधिकतम खुदरा मूल्य के अनुसार कमाई- 25000 रुपए
ओवर चार्जिग- प्रति बोतल कम से कम चार रुपए
रोडवेज कैंपस में शॉप्स
पराग मिल्क कार्नर
पंजाब एगरोल
अमूल स्टोर
यूपी रोडवेज की कैंटीन
पानी सप्लाई का इंतजाम
टायलेट के पास दो टोटी
पूछताछ काउंटर के पास वाटर कूलर
बिल्डिंग से बाहर दो टोटी
मंदिर के पास एक हैंडपंप
बस डिपो की स्थिति
रोजाना करीब 12 सौ बसों का संचलन
करीब एक लाख यात्रियों का आवागमन
गोरखपुर डिपो की बस- 86
राप्ती नगर डिपो की बस - 22
परिवहन निगम की बसों की तादात - 93
अनुबंधित बसों की तादात - 79
वाल्वों बसें 05
इन स्थानों से आती जाती हैं बसें
दिल्ली, लखनऊ, सौनोली, नौगढ़, महराजगंज, निचलौल, ठूठीबारी, सिद्धार्थनगर, देवरिया पडरौना, तमकुही, फैजाबाद, बस्ती, कानपुर, इटावा, मैनपुर, बांदा, आगरा, जयपुर सहित कई जगहों पर आवागमन।
गर्मी में पानी की बिक्री ज्यादा होती थी। इस समय तीन-चार पेटी पानी बिक जाता है। शुद्ध पानी का इंतजाम न होने से यात्री बोतल वाला पानी मांगते हैं।
ब्रह्ममदेव गुप्ता, शाप कीपर
हमारी दुकान को रोडवेज से परमिशन मिला है। हमारी दुकान पर चार-पांच पेटी पानी रोज खप जाता है।
कृष्णा जायसवाल, संचालक, कैंटीन
हम लोगों की दुकान में बड़ा फ्रिज नहीं है। डिपो के अंदर दुकान होने से 20-25 बोतल पानी बिकता है। वाटर कूलर खराब होने से हम लोग पानी रखने लगे हैं।
महेश यादव, दुकानदार
लोग पान, सिगरेट, गुटखा लेने आते हैं। कभी- कभी पानी मांग लेते है। इसलिए दुकान पर पानी रखना पड़ता है। ज्यादा गर्मी होने पर एक गत्ता पानी निकल जाता है।
ईश्वर, पान विक्रेता
हमको पानी लेना था। किसी ने बताया कि अंदर वाटर कूलर लगा है। वहां गए तो बंद मिला। इससे पानी की बोतल 22 रुपए में खरीदकर पिया।
नरसिंह, यात्री
मैं और मेरे दोस्त एक घंटे तक पानी के चक्कर में परेशान रहे। एक दुकानदार से ठंडा पानी खरीदा तो उसने 24 रुपए मांगा। काफी प्रयास के बाद दो रुपया कम किया।
हृदय शंकर त्रिपाठी, यात्री
मोटर जलने से पानी की सप्लाई ठप हो गई थी। अब मोटर को ठीक करा दिया गया है। एक दो दिनों में स्टेशन परिसर में अब पानी की दिक्कत नहीं है। पानी की सप्लाई होने के बाद भी बड़ी संख्या में लोग मिनरल वाटर खरीदतें है।
विक्रम प्रसाद, स्टेशन अधीक्षक, रेलवे बस स्टेशन