गोरखपुर (ब्यूरो)।दरअसल, गोरखपुर में इन दिनों में जलापूर्ति लड़खड़ाई है। 24 घंटे वॉटर सप्लाई का दावा खोखला साबित हो रहा है। कहीं टंकी से पानी नहीं पहुंच रहा, तो कहीं पाइप लाइन फूटी है। कहीं प्रेशर ही लो है। ऐसे में हर घर नल और हर घर जल का दावा भी फेल हो गया है।
25 दिन में आईं 213 कंप्लेन
बता दें, पिछले कई दिनों से लगातार डीजे आईनेक्स्ट के पास कंप्लेन आ रही थीं कि उनके मोहल्ले में वॉटर सप्लाई की समस्या है, इस समस्या को नगर निगम के कंट्रोल रूम में भी उन्होंने बताया है, लेकिन नगर निगम और जलकल विभाग के जिम्मेदार समस्याओं के समाधान के बजाय उदासीन नजर आ रहे हैैं। इस शिकायत के बाद डीजे आईनेक्स्ट टीम कंट्रोल रूम पहुंची तो वहां मौजूद कर्मचारी ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि 1 मई से 25 मई तक कुल 213 कंप्लेन आई हैं। इनमें 34 मामले वॉटर सप्लाई से जुड़े हैं। इन्हें दुरुस्त भी कराया गया है, लेकिन कई जगहों पर निर्माण कार्य होने के कारण पाइप लाइन फट गई हैै। इस वजह से आगे वॉटर सप्लाई नहीं हो पा रही। इसके लिए एरिया के जेई भी निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट लगा चुके हैैं।
जलापूर्ति का स्टेटस
पानी की खपत - 228 एमएलडी
पानी की उपलब्धता - 174 एमएलडी
पानी की कमी - 10 एमएलडी
स्टैंड पोस्ट - 489
माडर्न पोस्ट - 55
पानी के कनेक्शन - 1,21,362
पेयजल टैंकर - 27
पानी ओवरहेड टैैंक - 38
पेयजल के लिए निर्धारित समय - सुबह पांच से 10, दोपहर 12 से दो, शाम पांच से 10 बजे तक।
फैक्ट एंड फीगर
नगर निगम के कंट्रोल रूम नंबर 1533 पर 25 दिन मेें 213 कंप्लेन आईं। इनमें स्ट्रीट लाइट, जलसंकट, गंदगी व छिड़काव की समस्या पब्लिक ने बताई।
वॉटर सप्लाई की ऐसी शिकायतें
जेपी लॉन के पास हैंडपंप में पानी नहीं आ रहा है। कई दिनों से दिक्कत है। कई महीने हो चुके हंै, लेकिन अभी तक पानी की बहाली नहीं हो सकी है। आलम यह है कि इस गर्मी में लोगों का हलक सूख रहा है। जबकि इस समस्या के लिए नगर निगम के कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज करा चुके हैैं, लेकिन कोई नहीं आया है।
जयराम प्रसाद, वार्ड 70, चंद्रशेखर आजाद चौक
मेरे मोहल्ले में वॉटर सप्लाई नहीं हो रही है। डेली रूटीन के कामकाज प्रभावित हो रहे हैैं। तीन दिन से ज्यादा हो गया, लेकिन अब तक सप्लाई नहीं हुई है और ना ही कोई मरम्मत करने आया। जबकि इसकी शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। गैर जिम्मेदार नगर निगम ने अब तक कोई रिस्पांस नहीं दिया।
प्रतीक कुमार, वार्ड 62, जगन्नाथपुर
वॉटर सप्लाई की समस्या उन इलाकों में ज्यादा है, जहां पर सड़क और नाली का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके अलावा उन एरिया में वॉटर सप्लाई बाधित है, जहां पर पाइप फट गई हैैं। लेकिन इन सभी जगहों का मुआयना कराया जा चुका है। जल्द ही दुरुस्त करा लिया जाएगा।
गौरव सिंह सोंगरवाल, नगर आयुक्त
जलसंकट की वजह
1. कॉलोनियों में लगे ट्यूबवेल की मोटर काम नहीं कर रहीं।
2. इंडिया मार्का हैंडपंप बंद पड़े हैं।
3. जलापूर्ति की लाइनें क्षतिग्रस्त हैं। पानी टंकी से घरों तक नहीं पहुंच रहा।
4. प्रेशर कम होने के कारण पानी टेल प्वाइंट तक नहीं पहुंच रहा है।
घर में बनाएं छोटा टैंक
जलकल के अफसरों ने अपील की है कि सभी लोग अपनेे घर में एक छोटा टैंक बनायें। उसमे मोटर लगाकर पानी टंकियों मे चढ़ायें। इससे अन्य लोगों को आसानी से पानी अवेलेबल होगा। किसी के यहां बालू आने की संभावना नहीं रहेगी। उनके पास एक्स्ट्रा वॉटर स्टोर होगा।