- रायगंज रोड पर पिछले 10 दिन से हो रही गंदे पानी की सप्लाई

- जीएम को फोन करने के बाद देते हैं आश्वासन, बढ़ा संक्रमण का खतरा

GORAKHPUR : जलकल ऑफिस से तीन किमी दूर रायगंज रोड है। इस रोड के दोनों तरफ सैकड़ों घरों में पिछले 11 दिन से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। शिकायत जलकल अफसरों के पास लटकी पड़ी है, लेकिन अब तक कर्मचारी व्यवस्था दुरुस्त करने नहीं पहुंचे। शुक्रवार को पार्षद प्रतिनिधि अशोक यादव ने नगर आयुक्त के सामने दुखड़ा रोया था। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। गंदे पानी की आपूर्ति से इलाके में संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ रहा है।

सीवरेज से गुजरी पाइपलाइन

इलाके के लोगों ने आई नेक्स्ट को बताया कि एक बोतल पानी में करीब दो-तीन इंच बालू की परत आ रही है। कई घरों के पानी में साबुन और सीवर की बदबू आ रही है। रायगंज में पाइप लाइन नालियों और सीवेरज के बीच से गुजरी हैं। पाइप कहीं सीवरेज में लीक हुआ है जिसकी वजह से ऐसी सप्लाई आ रही है।

आयुक्त के आदेश का इंतजार

रायगंज के पार्षद प्रतिनिधि अशोक यादव का कहना है कि जलकल के अफसर किसी की सुनते ही नहीं। जलकल के अधिकारी कहते हैं कि नगर आयुक्त से आदेश मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। मतलब किसी जगह पाइप लाइन फटने की कंप्लेंट नगर आयुक्त से की जाए, तभी प्रॉब्लम सही होगी।

जलकल जीएम को सभी का फोन उठाने का और पाइप लीकेज के मरम्मत को आदेश दिया गया है। अगर जल्द ही लीकेज सही नहीं हुआ तो कार्रवाई भी की जा सकती है।

राजेश कुमार त्यागी, नगर आयुक्त