-सिटी के कई एरिया के लोग जूझ रहे पानी संकट से
-जलकल अफसरों की लापरवाही से स्थिति हो सकती है विस्फोटक
GORAKHPUR: जलकल अफसरों की लापरवाही के कारण सिटी के कई एरिया में पानी का संकट खड़ा हो गया है। अगर अफसर नहीं जागे तो आने वाले दिनों में इन एरियाज में पानी को लेकर कभी भी स्थिति विस्फोटक हो सकती है। जलकल अफसरों की लापरवाही का आलम यह है कि सिटी के कई ट्यूबवेल सूख गए हैं तो कई अनिश्चित बिजली सप्लाई के कारण पानी देना बंद कर दिए हैं।
कई ट्यूबवेल हुए खराब
गर्मी के साथ ही सिटी के कई ट्यूबवेल खराब होने लगे हैं। जनप्रिय विहार कॉलोनी के पूर्व पार्षद ऋषि मोहन वर्मा का कहना है कि साकेत नगर कॉलोनी में एक साल पहले ट्यूबवेल लगाया गया था। यह ट्यूबवेल पिछले तीन माह से बंद पड़ा है, जिसके कारण कम से कम 1 हजार से अधिक परिवार को पानी के लिए जूझना पड़ रहा है। भाजपा पार्षद दल के उप नेता व कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सैनी का कहना है कि बिजली सप्लाई सही तरीके से न होने के कारण बाबीना होटल के बगल में, बेतियाहाता आवास विकास कॉलोनी, बेनीगंज पुलिस चौकी, दुर्गाबाड़ी और बेतियाहाता में लगे दो और ट्यूबवेल भी ठीक से नहीं चल पा रहे हैं। जिसके कारण इन एरिया में पानी का संकट खड़ा हो गया है।
जनप्रिय विहार कॉलोनी से लेकर हड़हवा फाटक तक पिछले दो माह से पानी का संकट खड़ा हो गया है। जलकल अफसरों को कंप्लेन किया जाता है तो वह गर्मी का बहाना करके टाल देते हैं।
ऋिषि मोहन वर्मा, पूर्व पार्षद
जलकल अफसरों के लूट-खसोट के कारण साकेत नगर में लगा ट्यूबवेल एक साल में ही बंद हो गया। अब लोग रेलवे के भरोसे अपनी प्यास बुझा रहे हैं।
संजय शिलांकुर, रेजीडेंट
गर्मी के कारण ट्यूबवेल पर नियमित बिजली सप्लाई नहीं मिल पा रही है। वहीं कुछ ट्यूबवेल पुराने हो गए हैं, जिसके कारण कुछ जगहों के ट्यूबवेल बंद हैं। जल्द ही उनको चालू करा दिया जाएगा।
राजेश कुमार त्यागी, नगर आयुक्त