- हूमायुंपुर, जटेपुर और जनप्रिय विहार कॉलोनी में 25 हजार घरों में पानी के लिए हाहाकार
- सिटी में एक ही दिन दो जगह हुए फॉल्ट से परेशानी
GORAKHPUR: सिटी के आधा दर्जन मोहल्लों के करीब 25 हजार घरों में बुधवार को पानी के लिए हाहाकार मचा रहा। लगातार लोकल फॉल्ट से कई इलाकों में बिजली गायब रही। भीषण गर्मी में लोगों ने किसी तरह पंखा, कूलर के बिना दिन गुजारा, लेकिन पानी की कमी ने करीब एक लाख की आबादी को रुला दिया। बिजली विभाग के अधिकारियों के लोकल फॉल्ट को तत्काल दूर करने के दावे पूरी तरह हवा-हवाई साबित हुए।
तरंग एरिया में नौ घंटे बहे पसीने
मंगलवार की रात एक बजे तरंग क्रॉसिंग के पास अचानक केबल फॉल्ट हो गया। इस कारण हुमायूंपुर, जटेपुर और विहार कॉलोनी की बिजली गुल हो गई। पहले लोगों को लगा कि रुटीन कटौती है, लेकिन सुबह तक बिजली नहीं आई। काफी देर तक बिजली नहीं आने के कारण इंवर्टर की बैट्री भी जाती रही। पसीने से तरबतर लोगों ने किसी तरह रात गुजारी।
घरों में नहीं है हैंडपंप
रात काटने के बाद सुबह जब लोग दिनचर्या के लिए पानी ढूंढे तो पानी ही गायब था। मोटर चालू करना चाहा तो बिजली गायब। परेशान लोगों के कॉल बिजली विभाग ऑफिस में जाने लगे। तब तक विभाग के सोए अधिकारियों ने फॉल्ट दूर करने के लिए प्रयास शुरू किया। सुबह में बिजली नहीं रहने से सबसे अधिक परेशानी जनप्रिय विहार कॉलोनी में हुई। यहां 90 प्रतिशत घरों में जलकल की पानी सप्लाई और निजी बोरिंग से काम चलता है। यहां अधिकतर घरों में हैंडपंप नहीं है। बिजली पानी न होने के कारण लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस गए।
एलटी तार टूटा
इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने सुबह 9 बजे एलटी लाइन टूट गई। इससे इंजीनियरिंग कॉलेज एरिया के मोहल्लों में बिजली कट गई। यह समय लोगों के ऑफिस जाने का होता है। ऐसे में बिजली-पानी नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई। रानीडिहा में तीन घंटे तक बिजली सप्लाई ठप रही। करीब 12 बजे तार जोड़ा गया तब बिजली आई।
वर्जन
लोकल फॉल्ट कम से कम हो, इसके लिए पुराने उपकरणों की जगह नए उपकरण लगाए जा रहे हैं। फॉल्ट पता चलते ही तुरंत दूर करने की कोशिश की जा रही है।
- आर आर सिंह, एसई