-हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स को नहींमिल रहा है पीने का पानी
- कई बार की गई शिकायत, हंगामे के बाद नहीं जागा प्रशासन
GORAKHPUR: लगता है दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी (डीडीयूजीयू) को अपने स्टूडेंट्स की प्रॉब्लम्स से कोई खास फर्क नहींपड़ता है। पानी जैसी बेसिक फैसिलिटी को भी डीडीयूजीयू प्रशासन अपने स्टूडेंट्स को मुहैया नहींकरा पा रहा है। ऐसा नहींहै कि इसको लेकर स्टूडेंट्स ने कंप्लेन नहींकी, लेकिन उनकी कंप्लेन को लेकर प्रशासन के कानों पर जूं तक नहींरेंगती। हास्टलर्स को पीने के पानी की गंभीर समस्या फेस करनी पड़ रही है। इसको लेकर वे कई बार प्रदर्शन और हंगामा भी कर चुके हैं, लेकिन नतीजा सिफर रहा। डीडीयूजीयू कैंपस में चार हॉस्टल हैं। इन चारों हॉस्टल में करीब एक हजार स्टूडेंट्स रहते हैं।
अक्सर जाम रहता है पाइप
हास्टलर्स की मानें तो पिछले दो साल से कभी मोटर में प्रॉब्लम आती है तो कभी ओवर हेड टैंक का पाइप जाम हो जाता है। इसके देखरेख की जिम्मेदारी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की है, लेकिन लगता है उन्हें न तो कुछ दिखाई देता है और न ही कुछ सुनाई देता है। डीडीयू शिक्षक संघ के प्रेसीडेंट प्रो। जितेंद्र तिवारी ने बताया कि पानी और गंदगी के लिए कई बार डीडीयूजीयू एडमिनिस्ट्रेशन से कंप्लेन की जा चुकी है, लेकिन जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहींरेंगती है।
कई बार कर चुके हैं हंगामा
हास्टल में पानी के समस्या को लेकर एनसी, विवेकानंद और गौतम बुद्धा हॉस्टल के स्टूडेंट्स कई बार हंगामा कर चुके हैं। इसके लिए सड़क भी जाम की गई, लेकिन परमानेंट व्यवस्था बनाने के बजाय चालू व्यवस्था के तहत काम कराया जाता है। आज स्थिति यह है कि डेली रुटीन के लिए स्टूडेंट्स गंदे पानी का यूज करने को मजबर हैं।
समस्या सुनने को तैयार ही नहीं
हॉस्टलर्स की मानें अब शिकायत करके तंग आ चुके हैं। उनकी मानें तो अब तो कंप्लेन करने का कोई मतबल नहींहै। कोई भी उनकी समस्या सुनने को तैयार ही नहीं है। हास्टलर्स की मानें तो डीडीयूजीयू के हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स आज देश के कई प्रतिष्ठानों में नाम रोशन कर रहे हैं। इन सबके बावजूद भी स्टूडेंट्स आज सुविधा से वंचित हैं।
प्रोफेसर्स भी हैं परेशान
ऐसा नहींहै कि पानी की समस्या को लेकर सिर्फ स्टूडेंट्स ही परेशान है। पानी की समस्या से हीरापुरी कॉलोनी वासियों को भी दो चार होना पड़ता है। कॉलोनी में रहने वाले प्रोफेसर्स की मानें तो जब तक ओवरहेड टैंक समेत पाइपलाइन की रिपेयरिंग नहीं कराई जाती है, तब तक यह समस्या बरकरार रहेगी।
हास्टल नंबर्स ऑफ हास्टलर्स
एनसी हास्टल - ख्भ्0
स्वामी विवेकानंद - 98
गौतमबुद्धा - क्00
संतकबीर - भ्0
वर्जन
हास्टलर्स की समस्या प्रायरिटी पर है। पानी की अगर समस्या आ रही है तो इसे दूर कराया जाएगा।
अशोक कुमार अरविंद, रजिस्ट्रार, डीडीयूजीयू गोरखपुर