GORAKHPUR: बारिश का मौसम आते ही एक बार फिर शहर के साथ ही जिले की अन्य जगहों पर भी जलजमाव की समस्या विकराल रूप लेने लगी है। वहीं, लोगों को हो रही दिक्कत की सुध लेने की जगह जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं।
गोला विकास खंड अंतर्गत गोपालपुर चौहारा राहगीरों के लिए मुसीबत बना हुआ है। यहां नाली ना होने के चलते बरसात का पानी सड़क पर जमा हो गया है। भारी जलजमाव के चलते मोटरसाइकिल सवारों सहित पैदल गुजरने वालों को काफी दिक्कत हो रही है। गोला तहसील सहित सिकरीगंज, उरुवा आदि जगहों के लिए जाने वाले इस मुख्य रास्ते से रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं। हर साल गोपालपुर चौराहे पर होने वाली जलजमाव की इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार जिम्मेदारों से शिकायत की है। इसके बावजूद किसी उच्च अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने इस संबंध में कोई प्रयास नहीं किया।
कौड़ीराम उपनगर स्थित मुख्य चौराहे पर गोला की तरफ जाने वाली सड़क तो जलजमाव के कारण पोखरा ही बन गई है। ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर हो चुकी इस सड़क पर पहले ही चलना मुश्किल था। अब बारिश ने समस्या और बढ़ा दी। इस सड़क पर भारतीय स्टेट बैंक की कौड़ीराम शाखा, सिंचाई विभाग का कार्यालय, श्रम विभाग का कार्यालय होने के अलावा तमाम क्लीनिक भी हैं।
वहीं, ककरही स्थि पड़ौली चौराहे के पास लगभग 500 मीटर तक भारी जलजमाव हो गया है। शिकायत के बावजूद जिम्मेदार जल निकासी के लिए कुछ नहीं कर रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थिर पानी के सड़ने के कारण बदबू आने लगी है। यहां पास ही स्थित स्कूल के छात्र भी इस समस्या से काफी परेशान हैं। सोखा, श्यामराज चौरसिया, राम किशुन यादव, शैलेश प्रसाद आदि स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि यहां नाली ना होने के चलते पानी बाहर नहीं जा पाता। यही कारण है कि दिक्कत आ रही है।