- कई एरिया में बारिश के कारण हुए फॉल्ट से घंटो गुल रही बिजली
GORAKHPUR:
कई दिनों से गर्मी से परेशान गोरखपुराइट्स को फ्राइडे की शाम हुई बारिश ने राहत दी, तो वहीं नगर निगम और बिजली विभाग की कारगुजारी ने आफत बरपा दी। देर शाम हुई घंघोर बरसात से गलियों में दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया। कई एरिया में लोकल फॉल्ट की वजह से घंटो बिजली गुल रही। जल जमाव होने की वजह से लोग घरों में दुबके रहे, वहीं बिजली न होने से लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ा।
बारिश होते ही नगर निगम की खुल गई पोल
सिटी में बारिश होते ही नगर निगम की सफाई की पोल खुलने लगी। हालत यह हो गई कि तेज बारिश की वजह से नालियां उफान मारकर सड़कों तक पहुंच गई, जिससे वहां के गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गोलघर, लालडिग्गी, रेती चौक, बेतियाहाता, धर्मशाला बाजार, अली नगर, रसूलपुर सहित सिटी के कई अहम हिस्सों में दो से तीन फीट तक वॉटर लॉगिंग हो गई। पानी को वहां से कम होने में काफी वक्त लग गया,
सुबह से ही गुल रही बिजली
फ्राइडे भोर से शुरू हुई बारिश कर वजह से सिटी के तिवारीपुर, रसूलपुर और सूर्य विहार कॉलोनी समेत कई एरियाज की बिजली गुल हो गई। जिसको दोपहर तक दुरुस्त कराया जा सका। इसके बाद देर शाम से शुरु हुई बारिश ने फिर से कई एरियाज को अंधेरे में ढकेल दिया। देर शाम हुई बारिश की वजह से बिछिया, मोहद्दीपुर, नंदानगर, इलाहीबाग, अंधियारीबाग और रुस्तमपुर सहित कई अन्य एरिया में फॉल्ट के कारण देर रात तक बिजली गुल रही।