- सोनबरसा बाजार में नहर के कटने से आ गई बाढ़, दर्जनों घरों में घुसा पानी

- सिंचाई विभाग को सूचना दिए जाने के 24 घंटे बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, बढ़ता जा रहा पानी

SONBARSA: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर स्थित सोनबरसा बाजार में अचानक बाढ़ आ गई है। दर्जनों घरों में पानी घुस गया है और लोग घर छोड़कर रिश्तेदारों के वहां शरण लिए हुए हैं। पानी इलाके में बढ़ता ही जा रहा है लेकिन 24 घंटे बाद भी नहर विभाग के अधिकारियों ने न तो पानी बंद कराया है और न ही नहर का बांध मरम्मत कराने की कोशिश शुरू की है। इससे स्थिति और भयावह होती जा रही है।

अचानक टूटा बांध

सोनबरसा के पास से नहर होकर गुजरा है। नहर में इन दिनों काफी पानी है। पानी के दबाव से एक जगह कमजोर बांध टूट गया और पानी तेजी से इलाके में प्रवेश कर गया। शनिवार को ही पानी इलाकों में फैलने लगा। लोगों ने काफी कोशिश की लेकिन नहर का बांध नहीं बना पाए। पानी धीरे-धीरे लोगों के घरों तक जा पहुंचा।

घरों में घुस गया पानी

बांध टूटने के साथ ही लोगों ने इसकी सूचना जिम्मेदारों को दी लेकिन नहर का पानी नहीं रोका गया। इससे पानी लगातार टूटे बांध से होकर गांव में घुसने लगा। धीरे-धीरे यह लोगों के घरों में प्रवेश कर गया। लोग अपने घरों से निकलकर आसपास के रिश्तेदारों के वहां शरण लिए हुए हैं। वहीं कई घरों में लोग जैसे-तैसे चौकी आदि पर शरण लिए हुए हैं।

विभाग की लापरवाही

गांव के सुभाष सिंह बताते हैं कि यदि विभाग ने सूचना मिलते ही कार्रवाई की होती तो स्थिति भयावह नहीं होती। 24 घंटे बाद भी विभाग ने न तो पानी रोका है और न ही बांध की मरम्मत के लिए कोई पहल कर रही है। ऐसे में मुसीबत बढ़ती जा रही है। यदि जिम्मेदार ऐसे ही लापरवाह बने रहे तो जल्द ही बाकी लोगों के घर भी डूब जाएंगे।

इन लोगों के घर डूबे

भारद्वाज पांडेय

मारकंडेय पांडेय

अरविंद

मेवालाल

सोहन

वर्जन

नहर का पानी रोकने के लिए विभाग द्वारा जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

- धर्मेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग