- एक सप्ताह में आधा एक दर्जन ट्यूबवेल से पानी सप्लाई हुई बधित
- दो दिन पहले जटेपुर में हुआ था हंगामा, कई एरिया के ट्यूबवेल से पानी सप्लाई में आई कमी
GORAKHPUR: गर्मी की शुरुआत में ही नगर निगम के ट्यूबवेल सूखने लगे हैं। पिछले एक सप्ताह से शहर में करीब आधा दर्जन से अधिक ट्यूबवेल ने पानी देना बंद कर दिया है। जिस तरह से शहर में पानी की प्रॉब्लम शुरू हुई है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाली गर्मी में पानी की किल्लत से लोगों को दो-चार होना तय है। दो दिन पहले भी जटेपुर में पानी की सप्लाई ठप होने से पब्लिक सड़क पर उतर आई थी और उन्हाेंने हंगामा किया था। जलकल से टैंकर भेजा गया, उसके बाद पब्लिक शांत हुई।
प्रॉब्लम ही प्रॉब्लम
पिछले एक सप्ताह से लगभग आधे शहर में पानी की प्रॉब्लम है। सबसे पहले छह मार्च को लालडिग्गी ट्यूबवेल का मोटर जल गया, जिसके कारण हासूंपुर एरिया में दो दिन तक पानी सप्लाई ठप रही। उसके बाद मिर्जापुर और साहबगंज में लगे मिनी ट्यूबवेल में तकनीकी खराबी आ जाने से सात मार्च को पूरे दिन ट्यूबवेल बंद रहा, अभी यह प्रॉब्लम सॉल्व नहीं हुई थी कि नंदानगर में लगे ट्यूबवेल ने पानी देना बंद कर दिया। इसकी वजह से नंदानगर, झरना टोला एरिया में पानी सप्लाई की सप्लाई दो दिन तक नहीं हो सकी। वहीं 10 मार्च को हूमायुंपुर और 12 मार्च को जटेपुर एरिया के ट्यूबवेल का मोटर जल जाने के कारण इन एरिया में तीन दिन तक पानी सप्लाई नहीं हो सकी।
शहर में हैं 25 ओवरहेड टैंक
शहर में पानी सप्लाई करने के लिए 25 ओवरहेड टैंक बनाए गए हैं। इन टैंक की क्षमता औसतन 20 लाख लीटर की है। जलकल के आंकड़ों पर नजर डालें तो शहर में 1.25 लाख घर हैं, जिनमें से 75 से 80 हजार घरों में जलकल पानी सप्लाई करता है। इसमें से 20 से 25 हजार ऐसे घर हैं, जो पूरी तरह से जलकल की पानी सप्लाई पर ही निर्भर हैं। इस वक्त लगभग 10 हजार ऐसे घर हैं, जहां पिछले एक सप्ताह से पानी सप्लाई व्यवस्था डगमगाई हुई है। जलकल जेई पीएन मिश्रा का कहना है कि यह ऐसे घर हैं, जो पूरी तरह से जलकल की पानी सप्लाई पर निर्भर हैं। इनके यहां सबसे अधिक परेशानी खड़ी हुई है।
इन एरिया में होती है पानी सप्लाई
जलकल विभाग शहर के 68 प्रतिशत एरिया में पानी सप्लाई करता है। इस एरिया को 21 जोन में बांट कर पानी आपूर्ति संचालित की जाती है। बेतियाहाता, रायगंज, सिविल लाइंस, अलीनगर, लालडिग्गी, राजघाट, तिवारीपुर, मोहद्दीपुर, नौसढ़, शाहपुर, हुमायूंपुर, गोरखनाथ, लच्छीपुर, नथमलपुर, बशारतपुर, फतेहपुर, चरगांवा, सालिकराम, रुस्तमपुर, महादेव झारखंडी और नंदानगर एरिया में पानी सप्लाई होती है। इसमें बेतियाहाता, रायगंज, राजघाट, लालडिग्गी एरिया के 80 प्रतिशत घर जलकल की पानी सप्लाई के भरोसे हैं।