- जाफरा बाजार में लग रहा ट्यूबवेल और अंधियारीबाग में पानी सप्लाई की तैयारी
- पार्षद भी नगर आयुक्त को लिखित कर चुके हैं कंप्लेन
GORAKHPUR : महानगर के जाफरा बाजार में दो माह पहले एक ट्यूबवेल लगा। यह ट्यूबवेल वार्ड नं फ्7 कल्याणपुर वार्ड के प्रस्ताव पर लगा। अब यही ट्यूबवेल स्थानीय लोगों के गुस्से का कारण बन गया है। कल्याणपुर के पार्षद के प्रस्ताव से लगे ट्यूबवेल का पानी कल्याणपुर के एरिया के लोगों को मिल रहा है। वहीं जाफरा बाजार के लोगों का कहना है कि जब ट्यूबवेल जाफरा बाजार एरिया में लगा है तो कम से कम हमें तो पानी मिले।
दो माह पहले लगा था ट्यूबवेल
अंधियारीबाग के यादव टोला और जाफरा बाजार के कम से कम क्भ्00 घर शुद्ध पानी के लिए हैंडपंप के भरोसे थे। चार माह पहले अंधियारीबाग के यादव टोला के पास जाफरा बाजार वार्ड में क्0 लाख रुपए की लागत से ट्यूबवेल लगा। ट्यूबवेल जब लगना शुरू हुआ तो स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया गया कि जाफरा बाजार और अंधियारीबाग दोनों एरिया में पानी सप्लाई की जाएगी। दो माह पहले जब पानी सप्लाई शुरू करने के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम केवल यादव टोला में शुरू किया गया। अब जाफरा बाजार के क् हजार घर परेशान हैं कि अब हमारे घर में शुद्ध पानी नहीं आ पाएगा। जाफरा बाजार वार्ड के पार्षद प्रतिनिध रवि रावत का कहना है कि कल्याणपुर पार्षद के प्रस्ताव से बना था, लेकिन हमारे वार्ड में ट्यूबवेल लगा है तो जाफरा बाजार के लोगों को भी पानी सप्लाई करनी चाहिए।
इस ट्यूबवेल के पास क् हजार घर हैं। जब यह ट्यूबवेल लगा तो इन घरों में रहने वाले लोगों को लगा कि अब शुद्ध पानी मिलेगा, लेकिन दो माह पहले पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हुआ और केवल अंधियारीबाग के यादव टोला में लाइन बिछाई गई।
राजेश कुमार, जाफरा बाजार
जब यह ट्यूबवेल लगना शुरू हुआ तो कल्याणपुर के पार्षद ने कहा कि जाफरा बाजार और अंधयारीबाग दोनों एरिया में पानी सप्लाई होगी, लेकिन केवल अंधियारीबाग पाइप लाइन बिछाई गई है। कई बार दोनों पार्षद से जाफरा बाजार एरिया में भी पाइप लाइन बिछाने के लिए कहा गया, लेकिन हर बार केवल वह आश्वासन दे रहे हैं।
देवाशीष मुखर्जी, जाफरा बाजार
ट्यूबवेल लग रहा था तो सभी ने आश्वासन दिया था कि पूरे एरिया में पानी सप्लाई होगी, लेकिन केवल अंधियारीबाग एरिया में पानी सप्लाई करने की तैयारी चल रही है। अगर जाफरा बाजार में पानी सप्लाई शुरू नहीं हुई तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
मनोज कुमार यादव, जाफरा बाजार
दोनों एरिया में पानी सप्लाई होगी, अंधियारीबाग के यादव टोला में पानी सप्लाई शुरू हो गई है। जल्द ही सर्वे कराकर जाफराबाजार एरिया में भी पाइप लाइन बिछाकर सप्लाई चालू की जाएगी।
रामसिंहासन, जेई जलकल