गोरखपुर (ब्यूरो)।एडीएम एफआर विनीत कुमार सिंह ने पब्लिक से अपील करते हुए कहा है कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 29 जुलाई की शाम से 30 जुलाई सुबह 8.30 बजे तक जिले में भारी बारिश हो सकती है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

पब्लिक को रखना है ध्यान

- सभी लोग पूरी सावधानी बरतें, पुराने जर्जर भवनों से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।

- आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें।

- भीड-भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।

- खुले सीवर व बिजली के तारों से बचकर रहें।

- विद्युत ब्रेकडाउन आदि के लिए हेल्पलाइन नंबर-1912 डॉयल करें।

- पीने के पानी को उबालकर पीयें, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से ब्लीचिंग पाउडर व क्लोरीन टेबलेट प्राप्त कर लें।

- किसी भी चिकित्सीय आपात काल में सीएमओ गोरखपुर कार्यालय के कंट्रोल रूम नंबर 8005192660 पर सम्पर्क करें।

- अन्य किसी समस्या में इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के नंबर- 0551-2201776 या मोबाइल नंबर- 9454416252 पर कॉल करें।

दामिनी व सचेत एप का करें इस्तेमाल

एडीएम एफआर ने बताया कि आकाशीय बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव एवं पूर्व चेतावनी के लिए दामिनी एवं सचेत ऐप का प्रयोग करें। मौसम की जानकारी के लिए रेडियो आदि प्रसारण माध्यमों से जानकारी लेते रहें। नदी, तालाब, पोखर व गहरे गड्ढे में जाने से बचें। बच्चों पर विशेष निगरानी रखें और उन्हें नदी, तालाब, नहर, गड्ढे आदि के किनारे कतई न जाने दें। सर्पदंश होने पर घबराएं नहीं, तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा को कॉल करें तथा निकटतम अस्पताल में उपचार के लिए ले जाएं।

कलेक्ट्रेट एवं तहसीलों में बाढ़ आपदा कंट्रोल रूम स्थापित

बारिश एवं संभावित बाढ़ के दृष्टिगत जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जहां पर 24 घंटे तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा जनसामान्य जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के नंबर 0551-2201776, मोबाइल नंबर 9454416252 या टोल फ्र नंबर 1077 पर कॉल करके मदद प्राप्त कर सकते हैं अथवा सूचना दे सकते हैं।