- पीपीगंज व पिपराइच एरिया में दे चुका है कई वारदात को अंजाम
- बीए की पढ़ाई के दौरान व्यासमुनि से हुआ था संपर्क
GORAKHPUR: पीपीगंज व पिपराइच एरिया में कई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी अजरुद्दीन को बुधवार को पुलिस ने पकड़ लिया। उस पर पांच हजार रुपए का इनाम था। क्षेत्र में कई लूट की बड़ी वारदातों को अंजाम देकर उसने दहशत मचा रखी थी। उसको पकड़ने के लिए पुलिस ने कई बार जाल बिछाया, लेकिन हर बार वह चकमा देकर निकल जाता था। मुखबिर की सूचना पर क्राइम बांच व पुलिस की टीम ने पिपराइच स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास से उसके साथी रंजीत चौधरी निवासी मानीराम चिलुआताल के साथ पकड़ लिया।
सटीक सूचना पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस लाइन सभागार में बुधवार को क्राइम ब्रांच के सीओ ओपी सिंह ने पुलिस की इस सफलता के बारे में बताया। सीओ क्राइम ब्रांच ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर एसपीआरए ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी सीओ कैंट अभय मिश्र के नेतृत्व में क्राइम बांच की स्वाट टीम को लूट की घटनाओं का पर्दाफाश करने के लिए लगाया गया था। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस टीम ने पिपराइच के स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान रेलवे क्रासिंग के पास इनामी अपराधी अजरूद्दीन अपने एक साथी के साथ कहीं जाने के लिए साधन का इंतजार कर रहा है। संदेह होते ही पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
वारदातें कबूलीं
पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो अपराधी अजहरुद्दीन ने अपने साथी अभिषेक साहनी, व्यासमुनि निषाद के साथ मिलकर पीपीगंज व पिपराइच एरिया में लूट की वारदातों और अपने साथी रंजीत चौधरी के साथ शाहपुर में एक महिला से चेन लूटने की बात कबूली। इनके दो साथियों को पहले ही पुलिस अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। अजहरुद्दीन पर पीपीगंज में तीन, पिपराइच में एक और शाहपुर में एक आपराधिक मामला दर्ज है।
यह हुई बरामदगी
1 मोबाइल
1 सोने की चेन
टीम को 5 हजार का इनाम
लुटेरों को पकड़ने वाली टीम में पिपराइच एसओ सुनील कुमार राय, उप निरीक्षक धर्मेद्र कुमार सिंह, गोपाल प्रसाद, एचसीपी चंद्रभान प्रसाद, कांस्टेबल देवेंद्र यादव, धर्मेद्र तिवारी, मो। कुतुबुद्दीन, सुभाष सिंह, विनोद कुमार, रविंद्र कुमार, मनोज कुमार यादव शामिल है। एसएसपी ने इस सफलता पर पूरी टीम को पांच हजार रुपये से पुरस्कृत किया।