- फरार बदमाश के मैसेज और पोस्टर ने बढ़ाई गोरखपुर पुलिस की टेंशन
GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश के मोस्ट वॉन्टेड, 50 हजार के इनामी बदमाश की तलाश में लगी पुलिस को जबर्दस्त झटका लगा है। यूपी एसटीएफ सहित कई जिलों की पुलिस जिसे तलाश रही है, वह बदमाश पब्लिक के बीच शुभकामना संदेश बांट रहा है। चिलुआताल एरिया निवासी शातिर बदमाश की हरकतों से गोरखपुर पुलिस के पसीने छूटने लगे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वॉन्टेड की तलाश की जा रही है। उसके मददगारों के जरिए शिकंजा कसा जाएगा।
फरारी में जमकर मांग रहा रंगदारी
हत्या के मामले में सजा पा चुका जिले का शातिर बदमाश बदायूं जेल में निरुद्ध था। पेट में दर्द की शिकायत होने पर पुलिस ने उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया। 31 मई की शाम चकमा देकर वह फरार हो गया। उसके भागने से यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। कई दिनों तक शातिर की तलाश में बदायूं पुलिस गोरखपुर और आसपास इलाकों की खाक छानती रही। थकहार कर पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट भेजी। डीजीपी मुख्यालय ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम जारी किया। एसटीएफ सहित जिले की पुलिस भी उसकी तलाश में लग गई। इसके पहले भी वह देवरिया जेल लौटते समय ट्रेन से कूदकर फरार हो गया था।
मैसेज भेजकर उड़ाई पुलिस की नींद
त्योहारों के करीब आने पर शातिर सक्रिय हो गया। उसने अपने शुभचिंतकों को मैसेज भेजकर दशहरा, मोहर्रम, दीपावली, छठ पूजा की शुभकामना देनी शुरू कर दी। पेशी के दौरान हथकड़ी पहने हाथ जोड़े बदमाश की फोटो संदेश में लगाई गई है। मैसेज में लिखी शायरी सैकड़ों सूरज सिमट आए मेरे खून में, जिंदगी रोशन चिराग का नुमाइंदा हूं मैं, वो समझते होंगे कि दफन कर देंगे मुझे, मगर आज भी जंजीर की झंकार में जिंदा हूं मैं, भी लोगों को आकर्षित कर रही है। इसके जरिए शातिर खुलेआम पुलिस को चुनौती देने में लगा है। पुलिस से जुड़े लोगों का कहना है कि कुछ जगहों पर होर्डिग भी लगाए गए थे लेकिन पुलिस की सक्रियता से उन्हें हटा दिया गया। फिलहाल, शातिर की हरकतों से पुलिस की नींद उड़ी है। क्योंकि उसके नाम से रोजाना किसी ना किसी बिजनेसमैन से रंगदारी मांगी जा रही है। जिले में अभी तक 50 से अधिक लोगों को फोन आ चुके हैं।