- पहले चरण में टोटल 67.63 प्रतिशत पड़े मत, पंचायत चुनाव से करीब 9 पर ज्यादा पड़े वोट

- पिपराइच में सबसे ज्यादा 73 परसेंट पड़े वोट, तीन ब्लॉकों में 65 परसेंट हुई वोटिंग

GORAKHPUR: द्विस्तरीय पंचायत चुनाव के फ‌र्स्ट फेज में गोरखपुर फ‌र्स्ट डिविजन पास हो गया। शनिवार को हुए पहले चरण के चुनाव में पांच ब्लॉकों को मिलाकर 65.63 प्रतिशत वोट पड़े। वोट प्रतिशत और हंगामे में अव्वल रहे पिपराइच ब्लॉक में कुल 73 प्रतिशत वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चरगावां में 70.13, ब्रह्मापुर, खोराबार और सरदारनगर में 65-65 प्रतिशत वोटिंग हुई।

सुबह से लगी लंबी लाइन

पोलिंग शुरू होते ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। दो-दो घंटे के अंतर पर दर्ज हो रहे वोटिंग प्रतिशत पर भी यह प्रभाव दिखने लगा था। सुबह 7 से 9 बजे तक कुल वोटिंग 10.4 प्रतिशत रही। सुबह 11 बजे वोटिंग 27.2 प्रतिशत जा पहुंची। इसके बाद दोपहर एक बजे तक 46.2 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाल दिए। शाम तीन बजे 58.8 प्रतिशत और 5 बजे 67.63 प्रतिशत पर वोटिंग बंद हुई।

ब्लॉक मत प्रतिशत

ब्रह्मापुर 65

पिपराइच 73

चारगावां 70.13

खोराबार 65

सरदारनगर 65

टोटल 67.63

पंचायत चुनाव से ज्यादा वोटिंग

जिले में इस बार पंचायत चुनाव से ज्यादा वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रधान चुनने के लिए इस चुनाव में करीब 9 प्रतिशत ज्यादा वोटर्स पोलिंग बूथ तक पहुंचे। एक माह पहले जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव के दौरान जिले में कुल 58.80 प्रतिशत वोट पड़े थे, वहीं शनिवार को हुए द्विस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल वोटिंग 58.80 से बढ़कर 67.73 प्रतिशत तक जा पहुंचा। इसमें 8.8 प्रतिशत ज्यादा वोट पड़े। इस चुनाव में सबसे खास बात यह रही कि ब्रम्हपुर, खोराबार और सरदारनगर में एक बराबर 65 प्रतिशत मत पड़े।