- आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की हड़ताल से इस हफ्ते भी वोटिंग लिस्ट का कम ठप पड़ना तय
- 1153 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बनाया गया है बीएलओ
GORAKHPUR: वोटर लिस्ट को अपडेट कराने, नया नाम एड कराने या डुप्लीकेट वोटर्स का नाम लिस्ट से काटने के लिए मतदाता पुनरीक्षण किया जाना है। इसके लिए पिछले रविवार से स्पेशल अभियान की शुरुआत भी हुई, लेकिन बीएलओ की गैरहाजिरी और हड़ताल की वजह से कई जगह वोटर लिस्ट अपडेशन का काम शुरू नहीं हो सका। जिम्मेदारों ने नेक्स्ट वीक से काम सुचारू रूप से शुरू कराने का दावा किया था, लेकिन उनके यह दावा भी खोखला नजर आने लगा है। मतदाता पुनरीक्षण में 3705 बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई थी, इसमें से करीब एक तिहाई तादाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की है, जो इन दिनों हड़ताल पर हैं। इससे वोटर लिस्ट का काम अटकना तय है।
1153 कार्यकत्रियां हैं बीएलओ
इलेक्शन और उससे जुड़े काम को करने के लिए सबसे अहम भूमिका बूथ लेवल ऑफिसर्स यानि बीएलओ की होती है। उनके जिम्मे सबसे अहम काम वोटर लिस्ट का होता है। इन दिनों पुनरीक्षण का काम चल रहा है, इसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी बीएलओ बनाया गया है। जिले में 1153 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बीएलओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन इनके हड़ताल पर होने की वजह से इनकी ड्यूटी प्लेस पर वोटर लिस्ट के काम पर इफेक्ट पड़ रहा है।