-वीआईटी यूनिवर्सिटी प्रजेंट आई नेक्स्ट इंजीनियरिंग गेटवेज -2016 पावर्ड बाई जागरण जोश प्लस सेमिनार 22 व 23 को
- दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन में होगा सेमिनार
GORAKHPUR: पीसीएम से 12वीं की पढ़ाई करने वाला तकरीबन हर स्टूडेंट इंजीनियरिंग में कॅरियर बनाने की चाहत रखता है। पर उसके सामने बेहतर कॉलेज के चुनाव, एंट्रेस की तैयारी आदि से जुड़ी तमाम तरह की समस्याएं होती हैं। इसके अलावा यह भी एक सवाल रहता है कि यूनिवर्सिटी, कॉलेज या इंस्टीट्यूट ऐसा हो जहां पढ़ाई पूरी करने के बाद प्लेसमेंट के लिए भटकना न पड़े। लेकिन इन सब बातों को बताएगा कौन? आई- नेक्स्ट ने आपकी इन्हीं समस्याओं का समाधान उपलब्ध कराने की पहल की है। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन में 22 और 23 नवंबर को वीआईटी यूनिवर्सिटी प्रजेंट आई नेक्स्ट इंजीनियरिंग गेटवेज -2016 पावर्ड बाई जागरण जोश प्लस का आयोजन होगा।
सेमिनार में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स का कान्सेप्ट क्लियर हो जाएगा कि इस ग्लैमराइज एरा में कौन सा इंजीनियरिंग कॉलेज या यूनिवर्सिटी आपके लिए बेहतर साबित होगा। इसके लिए आपके बीच होंगे वीआईटी यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट और लोकल एक्सपर्ट। आयोजन दो सेशन में होगा। पहला सेशन सुबह 9 से 11 बजे तक और दूसरा सेशन दोपहर के 12 से 2 बजे तक होगा।
प्रिंसिपल कोट्स
वीआईटी यूनिवर्सिटी प्रजेंट आई नेक्स्ट इंजीनियरिंग गेटवेज-2016 में स्टूडेंट्स को शामिल होने से काफी फायदा मिलेगा। इसके जरिए पीसीएम ग्रुप के स्टूडेंट्स को कम से कम इस बात की जानकारी मिलेगी कि इंजीनियरिंग करने से क्या फायदा है। वह भी वीआईटी यूनिवर्सिटी से।
गिरीश चंद्र मिश्रा, प्रिंसिपल, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल
आज की डेट में मैक्सिमम स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। वीआईटी यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटी में से एक है। आई नेक्स्ट और वीआईटी यूनिवर्सिटी की तरफ से आयोजित सेमिनार में शामिल होने वाले पीसीएम ग्रुप के स्टूडेंट्स को काफी फायदा होगा। इस सेमिनार में शामिल होना चाहिए।
जयमॉन, प्रिंसिपल, लिटिल फ्लावर स्कूल, धमर्पुर
वीआईटी यूनिवर्सिटी प्रजेंट आई नेक्स्ट इंजीनियरिंग गेटवेज -2016 में लास्ट ईयर डिवाइन स्टूडेंट्स के स्टूडेंट्स पार्टिसपेट शामिल हुए थे। पीसीएम ग्रुप के स्टूडेंट्स ने सेमिनार से लौटने के बाद काफी तारीफ की थी। निश्चित तौर पर वीआईटी यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटी है।
मीना अधमी, प्रिंसिपल, डिवाइन पब्लिक स्कूल, बिछिया
आई नेक्स्ट और वीआईटी यूनिवर्सिटी एक बार फिर एस्पायरिंग इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए इंजीनियरिंग गेटवेज आयोजित कर रहा है। यह बेहद सराहनीय है। निश्चित तौर पर इससे पीसीएम के स्टूडेंट्स को काफी हद तक इंजीनियरिंग के फायदे समझ में आएंगे।
रीमा श्रीवास्तव, प्रिंसिपल, स्प्रिंगर लोरेटो गर्ल्स इंटर कॉलेज, सिविल लाइंस