- डीडीयूजीयू के दृश्य कला डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स को नहीं मिले रिजल्ट, परेशान हैं स्टूडेंट्स
GORAKHPUR: डीडीयूजीयू के दृश्य कला डिपार्टमेंट में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की अबतक मार्कशीट न मिल सकी। इससे स्टूडेंट्स काफी परेशान है और रोज एडी बिल्डिंग और डिपार्टमेंट के चक्कर काट रहे हैं। स्टूडेंट्स की मानें तो एमए सेकेंड और एमए फोर्थ सेमेस्टर के एग्जाम हुए तीन महीने हो गए, लेकिन अब तक मार्कशीट नहीं दी गई। इसके लिए एचओडी से कई बार कहा भी जा चुका है, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं है। अब स्टूडेंट्स ने इस समस्या को अवगत कराने के लिए वीसी ही आखिरी ऑप्शन बचा हुआ है।
नहीं डिस्ट्रिब्यूट हुए रिजल्ट परेशानी में स्टूडेंट्स
जुलाई माह में दृश्य कला डिपार्टमेंट के एमए सेकेंड और फोर्थ सेमेस्टर के एग्जाम सम्पन्न हुए। सिंतबर फर्स्ट वीक में रिजल्ट भी आ गए, लेकिन मार्कशीट डिपार्टमेंट में आने के बाद भी नहीं मिल सकी। जिससे एडमिशन लेने में भी दिक्कतें हो रही हैं। एमए सेकेंड और फोर्थ सेमेस्टर के स्टूडेंट्स शिखा, अल्का, शीला, गरिमा, प्रिया चौधरी, निशा आदि ने बताया कि रिजल्ट आ गया है, लेकिन मार्कशीट नहीं दी जा रही है। जबकि कई बार नई एचओडी से मिल चुके हैं, लेकिन वह अभी नहीं देने की बात कर रही हैं। इसके लिए वीसी से कंप्लेंट की जाएगी। वहीं इस मामले में एचओडी डॉ। ऊषा सिंह का कहना है कि उनके पास कोई पेंडिंग रिजल्ट नहीं हैं, जैसे ही सभी बच्चों के रिजल्ट आ जाते हैं, वैसे ही रिजल्ट बांट दिए जाएंगे।