गोरखपुर (ब्यूरो)।गोरखपुर जेल में टॉप-10 माफिया का एक मुलाकाती रजिस्टर बनाया गया है, जिसमे गोरखपुर समेत प्रदेश के अन्य जिले के खूंखार अपराधियों के नाम शामिल हैं। जेल में माफिया से मिलने से पहले मुलाकातियों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। साथ ही माफिया से मुलाकात के दौरान एलआईयू इंस्पेक्टर भी मौजूद रह रहे हैं।
माफिया को देने होंगे 10 नाम
जेल प्रशासन ने दस खूंखार बदमाशों के लिए मुलाकाती रजिस्टर बनाया है। सबसे पहले माफिया से दस मिलने वालों के नाम लेकर रजिस्टर में नोट किए जाते हैं। साथ ही मिलने वालों के नाम, एडे्रस, रिश्ता और मुलाकात का कारण भी रजिस्टर में नोट किया जाता है। इसके बाद एक-एक मुलाकातियों का नाम संबंधित जिले जहां के वो निवासी हैं, वहां पुलिस वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाता है। वेरिफिकेशन होने के बाद उनकी जेल में मुलाकात कराई जाती है।
एलआईयू की मौजूदगी में हो रही मुलाकात
जेल में एक नई व्यवस्था और लागू हो गई है। अब जेल में जब भी माफिया की मुलाकात होगी, तब वहां का प्रशासन लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) इंस्पेक्टर को इसकी जानकारी देगा। माफिया की मुलाकात एलआईयू की मौजूदगी में कराई जा रही है।
जेल में बैठकर नहीं चला सकेंगे सम्राज्य
अभी तक जेल में बैठकर सम्राज्य चलाने वाले माफिया पर शिकंजा कसने के लिए ये प्रॉसेस शुरू किया गया है। एलआईयू की निगरानी में मुलाकात होने पर कोई प्राइवेट बात भी माफिया अपने मुलाकातियों से नहीं कर पाएगा। वहीं मिलने वालों की भी एक-एक गतिविधियों पर पुलिस के साथ ही एलआईयू की नजर रहेगी।
एलआईयू के सामने अजीत शाही की हुई मुलाकात
रेलवे कोऑपरेटिव बैंक में 12 मई को अपने गुर्गों के साथ पहुंचकर माफिया अजीत शाही ने बैंक कर्मचारियों को मारने की धमकी दी थी। इसके बाद शाहपुर में अजीत शाही पर मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस का सख्त रवैया देख 18 मई को माफिया धीरे से कोर्ट में सरेंडर कर जेल चला गया। माफिया का नाम भी खूंखार अपराधियों के रजिस्टर में दर्ज है। अजीत शाही से भी मिलने वालों के दस नाम मांगे गए हैं। हाल ही में अजीत शाही से मिलने कुछ लोग गए थे। तब एलआईयू की मौजूदगी में उसकी मुलाकात कराई गई।
अलग समय में मुलाकात की तैयारी
अभी सामान्य मुलाकातियों के साथ ही माफिया की भी 20-30 मिनट की मुलाकात हो रही है। मुलाकात का समय भले ही एक है, लेकिन माफिया को अलग सेपरेट जगह मिलवाया जा रहा है। जेल प्रशासन बहुत जल्द माफिया की मुलाकात का टाइम भी बदलने वाला है। उन्हें सामान्य मुलाकात के समय नहीं मिलवाया जाएगा।
माफिया रजिस्टर में दर्ज नाम
सुंदर भाटी का भाई सिंहराज भाटी, पश्चिम क्षेत्र
अजीत शाही, गोरखपुर
राकेश यादव, गोरखपुर
सूरज सिंह, गोरखपुर
मनोज उर्फ बिट्टू, बुलंदशहर
मुकेश यशपाल, पश्चिम
सलमान, मेरठ
माफिया की मुलाकात के लिए एक अलग से रजिस्टर बनाया गया है। उसमे माफिया से मिलने वालों का वेरिफिकेशन भी कराया जा रहा है। माफिया की मुलाकात में एलआईयू इंस्पेक्टर भी मौजूद रह रहे हैं। मुलाकात की जानकारी पहले ही उन्हें दे दी जाती है।
ओमप्रकाश कटियार, जेल अधीक्षक गोरखपुर