- पूर्व आरटीओ एनफोर्समेंट की जांच में पकड़ा गया था मामला
- 30 गाडि़यों की रिपोर्ट बनाकर डीटीसी वाराणसी को भेजी गई
GORAKHPUR: 2 व्हीलर और 4 व्हीलर गाडि़यों में टैक्स चोरी की जांच पूरी हो गई है। ग्राहकों को ऑफर देकर वाहन विक्रेता एजेंसियों ने टैक्स में गोलमाल किया है। पूर्व आरटीओ एनफोर्समेंट डॉ। एके गुप्ता ने 30 गाडि़यों की रिपोर्ट बनाकर डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर वाराणसी जोन देवेंद्र कुमार त्रिपाठी को भेज दी है। 2 व्हीलर और 4 व्हीलर गाडि़यों की कीमत को कम दिखाकर रोड टैक्स चोरी का मामला सोनभद्र से उजागर हुआ था। डीटीसी देवेंद्र कुमार त्रिपाठी ने सोनभद्र में मामला पकड़ने के बाद नौ लाख रुपए टैक्स चोरी का जमा कराने के बाद इसमें दोषी लिपिक को सस्पेंड कर दिया था।
खुलता गया मामला
इसके बाद परत दर परत मामला खुलता गया। गोरखपुर में भी 4 व्हीलर गाडि़यों में गड़बड़ी सामने आने के बाद 2 व्हीलर गाडि़यों में भी गड़बड़ी मिली। देवेंद्र ने डेढ़ साल के अंदर में जितनी गाडि़यों का रजिस्ट्रेशन हुआ था उन्हें निकलवाने के बाद उसकी लिस्ट तैयार कर अपने साथ लाए थे। इस मामले की जांच उन्होंने आरटीओ एनफोर्समेंट डॉ। एके गुप्ता को दी थी। जांच में 30 गाडि़यां ऐसी भी मिली जिसमें वाहन विक्रेता एजेंसियों की तरफ से ग्राहकों को ऑफर देकर भी टैक्स में गड़बड़ी की गई थी। डॉ। गुप्ता ने अपनी रिपोर्ट भेज दी है। हालांकि इस मामले में लिपिकों की केवल लापरवाही ही सामने आई है।
-------
रोड टैक्स चोरी की जांच पूरी कर रिपोर्ट डीटीसी को भेज दी गई है। 30 गाडि़यों में ग्राहकों को ऑफर देकर भी टैक्स चोरी का मामला सामने आया था।
डॉ। एके गुप्ता, पूर्व आरटीओ एनफोर्समेंट