- ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने वाहन एजेंसियों को तीन दिन में आरसी जारी करने का दिया था निर्देश
- नियम का पालन नहीं करने पर दी थी चेतावनी, डीलरशिप कैंसिल करने का दिया था निर्देश
- अभी भी आरसी के लिए महीनों तक मजबूरन एजेंसियों का चक्कर काट रहे वाहन स्वामी
GORAKHPUR: गाडि़यों की खरीदारी के बाद तीन दिन में आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) जारी करने का ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का फरमान गोरखपुर में धरा का धरा रह गया। अब भी गाडि़यां खरीदने के बाद वाहन स्वामी को आरसी के लिए कई महीनों तक एजेंसी काचक्कर काटना पड़ रहा है। टीसी के फरमान को ना ही एजेंसी मालिकों ने गंभीरता से लिया और ना ही आरटीओ की ओर से इसका पालन कराने के लिए कोई कदम उठाया जा रहा है। हाल ये है कि त्योहार के सीजन में एक ओर जहां गाडि़यों की खरीदारी तेज हो गई है, तो दूसरी तरफ आरसी के लिए कस्टमर्स को महीनों दौड़ाया जा रहा है। इसका खुलासा तब हुआ जब वाहन स्वामियों की कंप्लेन पर आई नेक्स्ट ने सिटी के कई टू-व्हीलर एजेंसियों पर जाकर रियलिटी चेक किया।
72 घंटे में देनी है आरसी
बता दें, बीते दिनों यूपी के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने आरटीओ के जरिए सभी वाहन एजेंसियों को निर्देश दिया था कि उन्हें किसी भी हाल में गाड़ी बिक्री के 72 घंटे के अंदर आरसी देनी होगी। टीसी ने अपने निर्देश में यह भी साफ तौर पर कहा था कि बिना आरसी के किसी भी सूरत में गाडि़यों की डिलीवरी नहीं होगी। साथ ही टीसी ने आरटीओ को यह भी कहा था कि अगर 72 घंटे के अंदर एजेंसियों ने आरसी नहीं दी तो उनकी डीलरशिप कैंसिल कर दी जाएगी। लेकिन इस निर्देश को पूरी तरह नजरअंदाज करते हुए यहां की तमाम एजेंसियों पर अभी भी पुरानी व्यवस्था ही चल रही है।
केस-1
आई नेक्स्ट टीम जब शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे मोहद्दीपुर स्थित हीरो एजेंसी पर पहुंची तो यहां गाडि़यों के खरीदारों से ज्यादा आरसी लेने के लिए आए लोग मिले। रिपोर्टर से बातचीत के दौरान महदेवा बाजार निवासी राजाराम यादव ने बताया कि उन्होंने एक अक्टूबर को यहां से हीरो सीडी डिलक्स बाइक खरीदी। गाड़ी खरीदते वक्त एजेंसी वालों ने आरसी देने के लिए उनसे एक एक सप्ताह से 10 दिन तक समय मांगा था। लेकिन करीब 15 दिन बीत जाने के बाद जब राजाराम शुक्रवार को आरसी लेने पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि अभी 10 से 15 दिन का समय और लगेगा। राजाराम ने बताया कि सिर्फ आरसी के लिए वे अभी तक तीन से चार बार एजेंसी का चक्कर काट चुके हैं।
केस-2
वहीं सिटी के मोहरीपुर के रहने वाले विश्वनंदन तिवारी से जब आई नेक्स्ट ने बात की तो पता चला कि उन्होंने भी करीब 15 दिन पहले स्प्लेंडर प्रो खरीदी है। उन्होंने बताया कि गाड़ी खरीदते वक्त तो एजेंसी वालों ने 15 दिन बाद आरसी देने की बात कही थी, लेकिन जब शुक्रवार को आरसी लेने पहुंचा तो बताया कि अभी 10 से 15 दिन का समय और लगेगा। विश्वनंदन ने बताया कि उन्होंने एजेंसी वालों से तीन दिन में आरसी देने के नियम की बात भी कही थी। इस पर एजेंसी की ओर से जवाब मिला कि कोई भी एजेंसी तीन दिन में आरसी नहीं दे सकती है। यह सब आदेश बस ऐसे ही आते रहते हैं।
अब होगी और देर
यही स्थिति मोहद्दीपुर स्थित टीवीएस शोरूम की भी रही। यहां भी तमाम लोग अपनी गाडि़यों की आरसी लेने के लिए चक्कर काट रहे हैं। लेकिन किसी को भी महीने भर से पहले आरसी नहीं मिल रही है। जानकारों के मुताबिक नवरात्रि से ही गाडि़यों की बिक्री काफी तेज हो गई है और यही स्थिति दीवाली तक रहेगी। ऐसे में आने वाले दिनों में भीड़ की वजह से एजेंसी संचालक आरसी के लिए और भी अधिक समय लेंगे।
वर्जन- ट्रांसपोर्ट कमिश्नर