- नंबर प्लेट बदलकर चला रहा था आरोपी
- तीन बाइक बरामद, पुलिस कर रही जांच
GORAKHPUR: कैंट एरिया के मोहद्दीपुर में शुक्रवार की शाम पुलिस को कामयाबी मिली। वाहन चेकिंग के दौरान फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चल रहे युवक को पुलिस ने अरेस्ट किया। पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर उसके पास से चोरी की तीन बाइक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस उसके साथियों की तलाश में लगी है।
वाहन चेकिंग कर रहे थे चौकी इंचार्ज
कैंट थाना के मोहद्दीपुर में शुक्रवार की शाम चौकी प्रभारी नरेंद्र राय, एसआई भीखू राय पुलिस कर्मचारियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को रोका। उसके नंबर प्लेट पर अलग से स्टीकर चिपकाकर नंबर प्लेट बनाई गई थी। शक होने पर पुलिस ने उससे वाहन का पेपर मांगा। जांच के दौरान पता लगा कि बाइक चोरी की है। पकड़े गए युवक की पहचान खजनी एरिया के खुटहना निवासी सद्दाम खां के रूप में हुई।
तलाश में बरामद हुई तीन बाइक
युवक ने पुलिस को बताया कि वह चेन्नई में रहकर कमाता है। 10 दिन पहले गांव आया है। उसका छोटा भाई नंदा नगर में रहकर कपड़े की दुकान पर काम करता है। उसने 20 हजार में बाइक खरीदी थी। सुमेर सागर निवासी राहुल ने उसके भाई को बाइक दिलाई थी। हालांकि पुलिस ने उसकी बातों पर यकीन नहीं किया। युवक के बताने पर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से दो बाइक बरामद की। पुलिस का कहना है कि तीनों बाइक चोरी की है। एक बाइक कोतवाली एरिया से चुराई गई थी। दो बाइक की रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पड़ताल की जा रही है।
युवक से पूछताछ की गई है। उससे मिली जानकारी काम किया जा रहा है। आरोपी सद्दाम के खिलाफ चोरी, चोरी के माल के साथ पकड़े जाने का केस दर्ज किया गया है।
नरेंद्र प्रताप राय, चौकी प्रभारी, मोहद्दीपुर