गोरखपुर (ब्यूरो)।शुक्रवार को स्टूडेंट्स वीसी प्रो। राजेश सिंह को ज्ञापन सौंपने गए थे। छात्रों के आग्रह करने पर भी कुलपति ने उनसे बात करने से इनकार कर दिया। दोपहर करीब 03:30 बजे कुलपति ने प्रशासनिक भवन पर भारी पुलिस बल को बुला लिया। छात्रों से बिना बातचीत किए कुलपति को कार्यालय से बाहर जाते देखकर अभाविप के कार्यकर्ताओं ने उनसे बात करने का निवेदन किया, लेकिन छात्रों से मिलने के बजाए वह वहां से जाने लगे। इसके बाद ही सीओ योगेंद्र सिंह और यूनिवर्सिटी चौकी प्रभारी अमित चौधरी कार्यकर्ताओं पर लाठी बरसाने लगे।

कार्यकर्ताओं को आईं चोटें

इस दौरान अभाविप कार्यकर्ता दीपक पांडेय को गंभीर रूप से चोटें आई हैं अन्य कई कार्यकर्ताओं को भी चोटें आई है। पुलिस अपने साथ मयंक राय, ऋ षभ सिंह, अर्पित कसौधन, प्रिंस तिवारी, शक्ति सिंह, शिवम पांडेय, शुभम राव, आलोक गुप्ता को पुलिस ने कैंट थाने में ले गई।

गार्डों ने फेंके गमले

एबीवीपी का आरोप है कि अभाविप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प के दौरान यूनिवर्सिटी के गार्ड कुलपति की गाड़ी पर गमला फेंकने लगे। गमला फेंकने वाले गार्डों ने कार्यकर्ताओं का जीवन बर्बाद करने की धमकी भी दी। प्रांत संगठन मंत्री हरिदेव ने कहा कि कुलपति प्रो। राजेश सिंह ने पुलिस प्रशासन के दम पर लाठियां चलावाई हैं। अभाविप छात्रों के साथ हुई ऐसी वीभत्स घटना की निंदा करता है। यदि कार्यकर्ताओं को छोड़ा नहीं जाता है तो अभाविप उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।