गोरखपुर (ब्यूरो)। एडमिशन प्रोसेस में आ रही समस्याओं को दूर करने और इसमें सुधार लाने के लिए वीसी प्रो। पूनम टंडन ने एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया है। कमेटी यूनिवर्सिटी के एडमिशन प्रोसेस को रिव्यू करने के साथ ही इसमें सुधार लाने के लिए काम करेगी।
ये होंगे कमेटी मेंबर्स
हाई लेवल कमेटी सभी प्रोग्राम्स में एडमिशन लेने के इंटरेस्टेड अप्लीकेंट्स के लिए तय क्राइटेरिया और वेटेज के आवंटन से संबंधित सुधारों की समीक्षा करेगी और अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी देगी। कमेटी में डीन लॉ, डीन आट्र्स, डीन कॉमर्स, डीन साइंस और डीन स्टूडेंट वेलफेयर होंगे। इसके साथ ही इसमें वीसी की ओर से नामित एक स्टूडेंट रिप्रेजेंटेटिव और एक अन्य सदस्य भी होंगे।
अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा
वीसी प्रो। पूनम टंडन ने कहा कि इस कमेटी का प्राथमिक उद्देश्य वर्तमान एडमिशन प्रोसेस की समीक्षा, सुधार के क्षेत्रों की पहचान और निष्पक्षता, पारदर्शिता और अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के साथ यूनिवर्सिटी के लक्ष्यों के अनुरूप परिवर्तनों का प्रस्ताव करना होगा। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के प्रवेश मानदंडों की नियमित समीक्षा और समायोजन यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है कि हम सर्वोत्तम और सबसे विविध प्रतिभाओं को आकर्षित करना जारी रखें।
कमेटी के काम
कमेटी का काम होगा कि वो हर प्रोग्राम के लिए वर्तमान प्रवेश मानदंड का मूल्यांकन करें और प्रक्रिया में ताकत और कमजोरियों की पहचान करें। सर्वोत्तम प्रथाओं और सुधार के क्षेत्रों की पहचान करने के लिए सहकर्मी संस्थानों में एडमिशन प्रोसेस की स्टडी करें। मौजूदा एडमिशन प्रोसेस के साथ उनके अनुभवों और सुधार के लिए उनके सुझावों के संबंध में स्टूडेंट्स, फैकल्टी और प्रशासनिक कर्मचारियों से प्रतिक्रिया प्राप्त करें। प्रवेश मानदंड और आवेदन के विभिन्न पहलुओं, जैसे शैक्षणिक प्रदर्शन, मानकीकृत परीक्षण स्कोर, पाठ्येतर गतिविधियों और अन्य प्रासंगिक कारकों को दिए गए वेटेज में सुधार के लिए सिफारिशों का एक सेट विकसित करें। यह सुनिश्चित करें कि प्रस्तावित सुधार विविधता और समावेशन के प्रति संस्था की प्रतिबद्धता के अनुरूप हों। इसके साथ ही एक व्यापक रिपोर्ट प्रदान करें जो प्रस्तावित परिवर्तनों, उनके पीछे के तर्क और कार्यान्वयन के लिए एक समयरेखा की रूपरेखा प्रस्तुत करती है।
एडमिशन प्रोसेस को रिव्यू करने और इसमें जरूरी सुधार लाने के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाई गई है। प्रवेश मानदंड और वेटेज आवंटन गमें सुधार का यह प्रयास यूनिवर्सिटी को मजबूत करेगा और इसकी निरंतर सफलता में योगदान देगा।
प्रो। पूनम टंडन, वीसी, डीडीयूजीयू