गोरखपुर (ब्यूरो)। यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन के कमेटी हॉल में हुई बैठक में उन्होंने रिजल्ट में देरी को लेकर नाराजगी जताई और डीन्स और एचओडी को उनकी जिम्मेदारी भी बताई। उन्होंने कहा कि एक हफ्ते के अंदर सारे पेंडिंग रिजल्ट जारी किए जाएं।
रिजल्ट को लेकर काफी शिकायत
वीसी ने कहा कि समय से एग्जामिनेशन का रिजल्ट न देना स्टूडेंट्स के साथ अन्याय है। उन्होंने बताया कि कार्यभार संभालने के बाद अपनी समस्याओं को लेकर उनसे करीब 5000 हजार स्टूडेंट्स ने मुलाकात की, उनमें से अधिकतर की शिकायत रिजल्ट समय से जारी न करने को लेकर थी और यह बेहद दुखद स्थिति है। उन्होंने सख्ती के साथ निर्देश दिया कि टीचर्स से लेकर अधिकारी तक सभी मिलकर पेंडिंग एग्जामिनेशन रिजल्ट को एक हफ्ते जारी कराएं। एग्जामिनेशन में होने वाली देरी के सभी संबंधित लोगों की जवाबदेही तय की जाएगी। बैठक में रजिस्ट्रार प्रो। शांतनु रस्तोगी, सीओई डॉ। कुलदीप ङ्क्षसह के अलावा ईडीपी और आईटीसी सेल के कोऑर्डिनेटर और अधिकारी आदि भी मौजूद रहे।
माक्र्स अपलोड न करने पर कॉलेजों को नोटिस
बैठक के दौरान कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन ने बताया कि कई बार अवगत कराने के बाद भी कई कॉलेजों ने अपने माक्र्स अपलोड नहीं किए हैं। कुछ को तो 6 महीने से भी अधिक समय हो गया है। इससे रिजल्ट में देरी हो रही है। यह सुनने के बाद वीसी ने ऐसे सभी कॉलेजों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया, जिन्होंने कई बार कहने के बाद भी माक्र्स को पोर्टल पर अपलोड नहीं किया। जल्द इन कॉलेजों को नोटिस भेजा जाएगा।