GORAKHPUR : वर्ल्ड अर्थ-डे के मौके पर वेंस्डे को सिटी के कई स्कूल में प्रोग्राम्स का आयोजन किया गया। जिनमें बच्चों ने सबको पृथ्वी बचाने का संदेश दिया। अर्थ डे पर कई जगह कॉम्प्टीशन ऑर्गनाइज हुए और प्लांटेशन कार्यक्रम भी हुए। इस मौके पर जागरूकता रैली भी निकाली गई।
स्टेपिंग स्टोन, मानीराम
वर्ल्ड अर्थ डे के मौके पर स्टेपिंग स्टोन मानीराम में पोस्टर मेकिंग कॉम्प्टीशन आर्गेनाइज किया गया। इसमें स्टूडेंट्स ने अर्थ को बचाने को लेकर डिफरेंट पोस्टर बनाए। इसको लेकर स्टूडेंट्स ने जमकर पार्टिसिपेट किया। उनकी पेटिंग में सिर्फ एक ही संदेश था कि हमें अगर कल को बचाना है तो अपनी प्यारी धरती को बचाना होगा। इस मौके पर स्टूडेंट्स की हौसलाआफजाई टीचर्स ने की और उन्हें बेहतर से बेहतर पोस्टर बनाने के लिए प्रेरित किया।
सेंट पॉल्स स्कूल
अर्थ-डे के मौके पर पर वेंस्डे को सेंट पॉल्स स्कूल मुगलपुर कैंपस में इनवायरमेंटल स्ट्डी डिपार्टमेंट हेड प्रियंका सिंह ने बच्चों को घर को हरा-भरा रखने के आसान तरीके बताए। बच्चों ने प्लांटेशन किया और 'धरती बचाओ' सब्जेक्ट पर ऑर्गनाइज पोस्टर एंड पेंटिंग कॉम्प्टीशन में अपनी प्रतिभा दिखाई। सेंट पॉल्स कुसमी फॉर्म में आयोजित कार्यक्रम में एनसीसी के ग्रुप कमांडर केबी यादव ने बच्चों की प्रतिभा को देखा और सराहा। इस मौके पर सेंट जूड्स स्कूल के प्रिंसिपल डेविड साइरिल समेत अरुना यादव, नम्रता अग्रवाल मौजूद रहे।
एसएस एकेडमी
विजय चौक गैस गोदाम स्थित एसएस एकेडमी में अर्थ-डे के अवसर पर बच्चाें ने कई तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्राची ने पृथ्वी दिवस के बारे में बच्चों को बताया। वहीं चित्रांशी व प्रांजली ने 'प्यारी धरती' शीर्षक से कविता का पाठ किया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने 'दादा जी की बगिया' नाटक भी प्रस्तुत किया। पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा आठ से दसवीं तक के बच्चों ने भाग लिया। प्रिंसिपल डॉ। निशी अग्रवाल ने बच्चों के साथ वृक्षारोपण किया व प्रबंधक कनकहरि अग्रवाल ने बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए।
एरिना एनिमेशन
हर साल की तरह इस साल भी एरिना एनिमेशन ने वेंस्डे को अर्थ-डे के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली। रैली एरिना एनिमेशन ब्रांच से शुरू हुई और यूनिवर्सिटी के सामने समाप्त हुई। रैली के दौरान स्टूडेंट्स और फैकल्टी मेंबर्स ने लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए जागरूक करने किया और कई पेड़ लगाए। एरिना एनिमेशन के स्टूडेंट्स ने रैली के दौरान संदेश दिया कि क्लीन सिटी का एक ही साल्युशन है ग्रीन सिटी। इसलिए सिटी में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की जरूरत है।
लिटिल मिलेनियम स्कूल
अर्थ डे के अवसर पर बेतियाहाता स्थित लिटिल मिलेनियम स्कूल में कई प्रोग्राम का आयोजन किया गया। टीचर्स ने बच्चों को अर्थ डे के बारे में जानकारी दी। प्ले वे के बच्चों ने पौधारोपण कराना सीखा व नर्सरी के बच्चों ने बर्ड फीडर बनाना सीखा। बर्ड फीडर बनाने में बच्चों ने जमकर उत्साह दिखाया। प्रोग्राम में बच्चों ने पेड़-पौधों वाली पोशाक पहन कर पृथ्वी को बचाने के लिए गार्जियंस से अपील की और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संदेश दिया। प्रोग्राम में स्कूल की निदेशिका स्वाति अग्रवाल व प्रिंसिपल शिल्पी गुप्ता सहित स्कूल के सभी स्टाफ उपस्थित रहे।