- प्रदेश के कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन
- गोरखपुर कें पांच गांवों को मिलेंगी सुविधाएं
GORAKHPUR: गोरखपुर जिले के वनटांगिया मजदूरों ने मंगलवार को अपने हक की आवाज बुलंद की। सपा सरकार के चार साल की उपलब्धियों के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्य धारा से जुड़ने का ऐलान किया। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राममूर्ति वर्मा को ज्ञापन देकर सुविधाएं बहाल करने की मांग उठाई। कैबिनेट मंत्री तक पहुंचने के लिए वनटांगिया मजदूरों को काफी संघर्ष करना पड़ा। जंगल रामगढ़ उर्फ रजहीं के प्रधान रणविजय सिंह मुन्ना की अगुवाई में मंत्री से मिले मजदूरों ने बुनियादी सुविधाएं जल्द से बहाल करने को कहा। ज्ञापन लेकर मंत्री से आवश्यक कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
ये गांव होंगे प्रभावित
तिनकोनिया, रजहीं कैंप, रजही खाले टोला, आमबाग और चिलबिलवा टोला
इन सुविधाओं की मांग
- वन ग्रामों में सरकारी राशन की दुकान खोली जाए।
- सभी पांच वनटांगियां गांवों को लोहिया गांव में शामिल करके विकास कराया जाए।
- गांव में विधवा, वृद्ध और दिव्यांग व्यक्तियों को समाजवादी पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
- गांवों में जाति, आय, अधिवास, जन्म और मृत्यु प्रमाण जारी किए जाए।
- सभी गरीबों के आवास निर्माण के लिए एक मुश्त धन उपलब्ध कराया जाए।
- सभी गांवों में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री का चयन किया जाए।
- वनग्रामों में अस्पताल, स्कूल, पीने के पानी, बिजली, सड़क और मनरेगा की सुविधाएं दी मिलें।