- सिटी में अलग-अलग अंदाज में मनाया गया वैंलेंटाइन डे
- रेस्टोरेंट से लेकर पार्क तक प्रेमी जोड़ों से गुलजार रहे
- कुछ जगहों पर मातृ-पितृ दिवस के रूप में भी किया गया सेलिब्रेट
GORAKHPUR: यूं तो प्यार के लिए कोई दिन तय नहीं होता, लेकिन फिर भी कुछ दिनों का बेसब्री से इंतजार रहता है। और अगर यह वैलेंटाइन डे है तो इंतजार का सबब प्रेमियों से पूछिए। इस बरस भी वैलेंटाइन डे पर सिटी में मोहब्बत जमकर बरसी। हर तरफ प्यार के अलग-अलग रंग देखने को मिले। किसी ने अपने पार्टनर से प्यार का इजहार किया तो किसी ने माता-पिता के पैर छूकर उनसे लगाव जताया।
पार्को में रही भीड़
सिटी में पार्क से लेकर रेस्टोरेंट में सुबह से ही भीड़ का आलम दिखा। चारों तरफ सिर्फ प्यार के इजहार का नजारा देखा गया। घूमने-फिरने, मौज, मस्ती से लेकर लवर्स को गिफ्ट भी देखने को खूब मिला। इसे लेकर सुबह से ही मार्केट भी पूरी तरह गुलजार रहे। वहीं प्रेमी जोड़ों ने कुसम्हीं जंगल स्थित विनोद वन, रेल म्यूजियम, व्ही पार्क, अंबेडकर पार्क और रामगढ़ लेन को अपने प्रेम का इजहार करने का ठिकाना बनाया।
खूब बिके फूल व गिफ्ट
वैलेंनटाइन डे को लेकर सिटी के विभिन्न एरियाज में सजी गिफ्ट व फूलों की दुकानों पर भी खूब खरीदारी हुई। इन दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ लड़कियों की रही। फर्क सिर्फ इतना रहा कि कोई इन फूलों को खुलेआम खरीद रहा था तो कोई छुपकर खरीदा रहा। सड़कों पर चलने वाले ज्यादातर हाथों में गिफ्ट पैक या फूल दिखते रहे।
बॉक्स-1
मातृ-पितृ पूजन कर मनाया वैलेंनटाइन
अंतरराष्ट्रीय पहलवान राकेश सिंह के कालिंदी पब्लिक स्कूल खोराबार में वैलेंटाइन डे को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया गया। यहां तकरीबन दो सौ स्टूडेंट्स ने अपने पैरेंट्स का पांव-छूकर आशीर्वाद लिया और उनकी आरती उतारी। इसमें खास बात यह रही कि इसमें अल्पसंख्यक परिवार की एक महिला सायरा उर्फ सालयाबानो भी शामिल हुईं।
छलक गई योगी की आंखें
संस्कार और संस्कृति के इस अद्भुत संगम में अन्य लोगों के साथ ही गोरक्षपीठाधीश्वर महंत होगी आदित्यनाथ की भी आंखें नम हो गयीं। वे अपने पूज्य गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी को याद कर भावुक हो गए। विद्यालय प्रबंधतंत्र की श्रीमती सीमा सिंह, अभिषेक और अभिजीत ने बताया कि यह चौथा साल है जब हम वैलेंटाइन डे को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में सेलीब्रेट कर रहे हैं।
कार्ड जलाकर जताया विरोध
रविवार को एक तरफ प्रेमी युगल होटल-पार्को में अपने प्यार का इजहार कर कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति अध्यक्ष इरफान अहमद और बजरंग दल के मंत्री दुर्गेश त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लव कार्ड जलाकर वैलेंटाइन डे का खुला विरोध किया। इस दौरान शास्त्रीचौक आदि जगहों पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया।